Now 01:52AM कहते हैं जो होता है अच्छे के लिए होता है। इसलिए जो भी हुआ या जो कुछ हो रहा है उसके लिए दुखी होने की कोई जरूरत नहीं। हमसे हमारे बारे में हमारे भगवान बेहतर जानते हैं। कभी कभी लगता है ये जींवन मिलने का उद्देश्य ही क्या है। हर बार जरूरी नहीं है आपकी गलती माफ हो शायद मैंने अब माफ की हदें पार कर दी है। तो ठीक है यार हो गया सो हो गया अब आज से अभी से अकेले नई शुरुआत करते हैं। अब सो जा यार bye...👍
याद है वो दिन जिस दिन मैंने तुमसे रूखे शब्दों में कहा था। जब तुमने कॉल किया था। हाँ क्या है? तब तुमने फोन काट दिया था । और फिर मैंने जब दोबारा फोन किया तो तो तुमने बताया कि मुझे अच्छा नही लगा था। फिर मैने मजाक में कहा था। जिस दिन मुझे तुमसे दूर जाना होगा मैं तुमसे ऐसे ही बात करूँगा। ये मजाक आज सच हो गया मैं जीत गया तुम हार गई। फिर तुमने कहा था मैं कभी तुमसे बात करना बंद नही करूंगी। बार बार कॉल करूंगी। लेकिन तुमसे बात करूंगी। बस भूल गए थे हम की हम तो बस हम हैं। आप तो फिर आप हो। सारी गलती माफ करना मोहतरमा। आप तो मैं के भी मैं वाली बाप हो। सारी गलती माफ हो। Have a good day good morning. 🤚