Now 04:58AM
Good Morning Betu 🥰
आज एकदम मिक्स वाला सपना आया यार अभी उठने के बाद अजीब लग रहा है।
और पता नहीं मैं हवा में उड़ता क्यों हूँ वो भी पानी के ऊपर अपने गाँव के तालाब के ऊपर साथ में पास के गांव के स्कूल के पास खुद को बेर खाते और फल्ली खाते देखना वो भी पानी में गिरा है और फल्ली भी पानी से निकाल रहा हूँ जैसे हम लोग निकालते हैं कोडते हैं तब वैसे ही।
उस बच्चे को देखना जो अभी फाइनल में है। 12 वी पढ़ते हुए उससे बात करना। हाल चाल पूछना कितने पढ़ रहे हो करके पूछना।
Betu को as a भाभी के रूप में देखना उनका सकल का अजीब एक्सप्रेशन का हो जाना और स्पेशली जब हार्ट को भईया बोला तब।
मेरे लिए दोनों मस्त रोटी बना रहे थे यार किचन हमारे घर का था हूबहू वैसे ही जैसे अभी है।
एक और चीज उसमें मिक्स था हार्ट के सकल के जगह बीच बीच में मुझे अपने दूर के मितान वाले भईया की सकल भी दिख रही थी।
हो सकता है आज बीती रात को मैंने अपने भईया भाभी से बात किया हो इसीलिए सकल मिक्स हो रहा हो।
पर मेरी betu अच्छी दिख रही थी आसमानी नीली साड़ी में सबसे बड़ी बात मेरे लिए स्पेशल बना रही थी। खिर और पूड़ी यार कितना मस्त सपना था।
उनको मेरी नानी ने खाने के लिए इनवाइट किया हुआ है लेकिन वो लोग जा नहीं रहे मेरे लिए स्पेशल बनाने में जुटे हैं।
उसी में एक और था यार जिसमें मैं शादी में गया हूँ अपने मौसी के यहां जिक्र करूँ गांव का नाम नहीं रहने दे कौन से मौसी यहां गया था ये जिक्र करता हूँ सेकण्ड लास्ट वाली मौसी।
लास्ट में दुर्गा विसर्जन भी देख लिया यार सपने में उस जगह का जहाँ कभी मेरे दादा लिल्ला मंडली के मैनेजर हुआ करते थे। सब मस्त सेवा कर रहे हैं और मेरे फेवरेट सिंगर जोड़ी को भी देख लिया यार मोबाइल में उसी सपने में ऐसे लग रहा है पूरा एक घण्टे तक मैं बस सपने ही देखता रहा।
शादी में गया था तो एक आदमी गंदे पानी में नहा रहा था जबकि वहां के बोर से पानी ऐसे ही निकल रहा था पानी गंदा दिख रहा था जिससे वह नहा रहा था 😂।
और बोर से पानी साफ निकल रहा है, अजीब है यार जय माता दी। 🙏
Ok बस इतने सपने याद हैं। बांकी अच्छे से याद नहीं आ रहे।
सपने को लिखने का सिर्फ एक रीजन रहता है वेरिफिकेशन क्या ऐसे सपने के पीछे कोई वजह होती है या यूं ही आते है, या क्या संकेत छुपा होता है मुझे नहीं पता जब होगा कुछ तब पता चलेगा।
अब bye यार...
Good Morning my love... 💛
Now 10:29PM
शायद अब एक और सपना सपना ही रह जाये यार मेरे साथ ही ऐसे क्यों होता है इतना ज्यादा सीरियस क्यों होते हैं खुद को लेकर क्यों नहीं सोचते।
कोई न जीवन भी हमेशा थोड़ी रहने वाली है जब इसका भरोसा नहीं तो सपनों का क्या टूट ही गया समझो।
धत तरी की जिंदगी। 🎃🎃🎃 ऐसे सपने क्यों ही दिखाता है।
अब चुपचाप काम कर 12 के बजत ले फिर सो जा राक्षस कहीं के।
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...