Skip to main content

22 April 2025

 Now 05:31PM Good Morning Khilawan Sir...😂 जय माता दी। 🙏 Now 05:42AM कुछ लोग ऐसे मिलते हैं जो बिना जाने बिना सोचे समझे मुझे कुछ भी कहते हैं या मेरे चरित्र पर सवाल उठाते हैं तो उनके लिए जवाब है... किसी के कुछ कहने से अगर मैं वैसा हो जाता तो बात ही क्या थी। मुझ पर कीचड़ उछालने वालों तुमसे लाख गुना बेहतर हूँ ये कहने की जरूरत नहीं है। और न ही कहीं बोलने की जरूरत है। लिख इसलिए रहा हूँ क्योंकि मुझे ये हमेशा याद रहे कि मैं तुमसे हर मामले में बेहतर हूँ पैसे का घमंड न कर पैसे तेरे साथ नहीं जाने वाले कुछ भी तेरे साथ नहीं जाने वाले सब छूट जाने हैं। याद रख ये जिंदगी न मिलेगी दोबारा।

30 July 2024

 Now 04:02AM

Good Morning Yarr...

आज PYQ करना है। क्योंकि मैंने देखा है यार Q रीपीट हो रहे हैं।

सेम सेम तो नहीं लेकिन थोड़ा बहुत चेंज करके। OK BOSS 

तो चलो पढ़ो आप CTET निकालना है न..?

हं अभी बाय 😊 

Now 07:16AM

जय श्री राम , हे प्रभु सम्हाल ले मुझे कैसे बात करता हूँ यार गलत है नई..?

बट इट्स रिएलिटी यार मेरी वाली को स्पेशल बनाने के बाद लगा था मैं नहीं जी पाऊंगा।

लेकिन आज जी रहा हूँ अगर सच में स्पेशल होती तो मुझमें तो मरने की हिम्मत भी आ जाती न?

इसका मतलब मैं बुजदिल इंसान कमीना इंसान हूँ।

तब भी क्या फर्क पड़ता है मैं कैसा हूँ इससे फर्क नहीं पड़ता मैं क्या करता हूँ इससे जरूर फर्क पड़ सकता है।

तो प्लीज यार खिलावन ये बात हमेशा याद रखना जो बातें आप करो अपने बेटू से उसे अंधेरे में मत रखना।

जो है बस है जैसे चल रही है चल रही है मुझे फ्यूचर में और पास्ट में नहीं उलझना।

यही सीखा था मेरी वाली से...

फेकू जैसे बात कर रहा था मुझे लगा और फेकू जैसे बात भी न करूं तो क्या करूँ यार हूँ मैं ऐसा।

ओके तो अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है और I HOPE सब कुछ ठीक हो।

ओके तो नॉर्मल रहो यार टेंशन लेने की जरूरत नहीं है बस कुछ दिनों की बात है।

और जिंदगी भर की भी बात रहे तो क्या फर्क पड़ता है देखो पछतावा तभी होता है जब गलत करते हैं मैंने कोई गलत नहीं किया है किसी के लिए न ही सोचा है।

तो मुझे डरना नहीं चाहिए बस समझ मेरी बहुत कम है मैं समझ नहीं पाता इंसानों को और अपनों को।

ओके भाई साहब काम कर ले यार अब बहुत हुआ।

ओके मेरी वाली से बर्थडे में बात करेगी तो कर लेंगे। bye

Now 07:50AM

तो अभी के समय में सबसे ज्यादा जरूरी क्या है यार पढ़ाई या बात करना।

तो पढाई कर न कहाँ लगा है बातों में माँ पापा ने पढ़ने भेजा है बातें करने नहीं।

ओके ठीक है अब सिर्फ पढूँगा मुझे नहीं सीखना अब किसी से भी ठीक है बबा।

ओके न ही किसी से बात करनी है जैसा भी हो बस पढ़ो और नौकर बन जाओ इस झंड जिंदगी में पैसा उतना ही जरूरी है जितना हवा और पानी।

तो अब इसे पाने के लिए बनते हैं न किसी का नौकर bye यार।

Now 08:06AM

अब बेटू का मैसेज का कुछ लाइन पढ़ने के बाद हे प्रभु अक्ल दे इसको मुझे जलन होगी ये बातों से लग सकता है।

जो दूसरों की खुशी देखकर खुश हो जाता है उसे जलन कहाँ यार।

बिना सोचे समझे बोल देते हो।

मुझे एक चीज पता है जो उन्हें पता है या नहीं मुझे नहीं पता सबकुछ नश्वर है। यहां तक कि मैं भी।

तो किसी से जलकर भी मैं क्या करूँगा यार बांकी जो समझना है समझो।

रही मेरी खुशी की बात तो मैं खुश था हूँ रहूँगा कोई हो न हो इस मैं में लाइफ है यार।

तो कभी दुखी हो जाता हूं और कभी खुश हो जाता हूँ और ऐसा नहीं है कि मुझे सिर्फ खुशी चाहिए। दुख भी उतना ही चाहिए यार जितना सह सकूँ।

और जितना ज्यादा दिन हो सके जी सकूँ दोनों के साथ।

बांकी अभी तो सबकुछ ठीक है। यार ओके now

Now 08:15AM

I feel I am not a good communicator.

😞😞😞😞😞

Sorry baby... Love you yarr आपको खोकर आज सच में लग रहा है यार इस पल मैंने अपने लाइफ का वो इंसान खोया है जो मुझे समझती थी।

जहां भी रह खुश र ये लाइन मेरी बेटू ने लिखा है कि खुशी चाहती है।

पर उसे पता नही है शायद खुशी किसी के होने से होती है किसी से जुड़ने से होती है।

जाने से नहीं।

ये लाइन मेरी और बेटू की मैच करती है मैं भी अपनी वाली से ऐसा ही बोला करता था।

की आपकी खुशी ही चाहता हूँ जहाँ भी रहो खुश रहो। हमेशा खुश रहो।

Now 09:06AM

देखो यार कई बार मुझे लगता है मेरी लाइफ ही झंड है तो ऐसा कुछ वजहों से लग सकता है।

ये भी नॉर्मल है यार वक्त के साथ ठीक हो जाता है, मैं परेशान भी हो जाऊं तो फिर से नॉर्मल हो जाता हूँ न SIMPLE.

और आज पानी नहीं आ रहा कल का नहाया नहीं क्या बकर है यार।

झंड लाइफ का मतलब उलझी हुई लाइफ से है।

भाई साहब एक चीज भूल गया यार आज ITR भरना है बबा कैसे भी कल लास्ट है।

Now 09:22AM

एक नयी चीज सीखी यार इस दुनिया में हर कोई यूनिक है ये रिएलिटी है यार एक बार जरूर सोच के देखो

तो यदि हम ये कैटेगरी बनाये की यदि कोई मेरे लिए इतना स्पेशल या इतने लोग ही मेरे लिए स्पेशल है तब भी वो एक ही होगा दो चाह के भी नहीं हो सकते।

जैसे मेरे परिवार में मेरे माँ पापा भईया भाभी कुसु बट्टू और नानी है अभी, तो सब यूनिक है कोई स्पेशल नहीं है।

तो सब मेरे लिए एक नम्बर में हुए न, क्योंकि यूनिक हैं, दूसरी बात स्पेशल भी कहुँ तो सब एक एक ही हैं और पहले नम्बर में ही हैं तो सब स्पेशल हुए न।

नो कन्फ्यूजन मेरे दिमाग में तो ये क्लियर हो गया कि मैं अगर कैटेगरी भी रख लूँ तब भी कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा अब।

और रखना क्यों जब सभी स्पेशल हैं यूनिक हैं तो सबके साथ वैसे ही जीतें हैं जैसे जी रहे हैं।

Thank You Betu आपकी वजह से आज ये कॉन्सेप्ट क्लियर हुआ।

😊

Comments

Popular posts from this blog

18 Jun 2024 UGC NET

 Now 03:17AM Good Morning Jhumki... तो जैसे कि पहले से तय था आज के दिन नेट का पेपर होगा। तो जिन्होंने भी शुभकामनाएं दी है उन सभी का एक बार और बहुत बहुत धन्यवाद! और मेरी झुमकी को भी बहुत बहुत धन्यवाद जिनकी वजह से लगा था एक बार कास ये एग्जाम एक बार क्रैक हो जाये। फिर उसके बाद प्रपोज करूँ और ऐसा नहीं हुआ था तो लेट हो गया था प्रपोज करने में। पर कहते हैं न सही समय में अगर सही काम हो जाता तो समय की कीमत ही क्या होती। कोई बात नहीं तैयारी इस बार पहले से 1.5 गुनी अच्छी की है कोशिस यही रहेगी कि मस्त बनाऊँ। Ok bye see you soon. Now 1:36PM तो जैसे कि मैंने सुबह समय को लेकर यह बात कही थी कि  कहते हैं न सही समय में अगर सही काम हो जाता तो समय की कीमत ही क्या होती। तो सिर्फ लिखा था शायद ध्यान सिर्फ बातों में था और आज उसी के चलते पेपर में तुक्के लगाने पड़े। मुझे स्पीड बढ़ानी होगी, ओके आज से अभी से कुछ ऐसा तरीका या ट्रिक को फॉलो करेंगे जिससे प्रश्नों को हल करने का स्पीड बढ़े। मुझे लगता है प्रैक्टिस करना पड़ेगा मोर एंड मोर प्रैक्टिस ओके। आज का पेपर दिलाने के बाद मुझे साफ तौर पर समझ आ गया ह...

12 April 2025

 Now 05:50AM DON'T WASTE YOUR TIME AAJ APN SHORTS NHI DEKHEGA...😂 Now 12:35PM अकेला था कभी आज फिर ऐसे लग रहा है छोड़ो लगने दो यही सच्चाई है अकेले आया था अकेले जाऊंगा। Be Happy Yar...😂😀💜👌❣️👌💜🎯❣️👌💜👌❣️👌💗😀😄🙏😄😀😄🙏😄🎯❣️👌😄😀😄🙏😎👌💗👌😄🙏🖐️😀😎🎯💗😀😊🙄🎯😎🎯😄👌❣️🎯☹️👌🚗👌☹️🛵👼🛵❣️✍️❣️✍️🎯🧡🎯🙅👼🙅🖐️😀😄🙏😎🎯😎🛵😎🛵💜🎯🙄❣️😕🎯😊🙏😄😀😄😀👼🙅😎👌❣️👌💜👌❣️👌💜🎯🎯😄😀😄😀🖐️😀🖐️😀🎷🎼🎷🎼🎶🎼🎷🎧📻🔕📢🎛️📻🎤📻🎛️🏏🥏🏏🥏🏏🏸🥋🥏🏐⚾🥋🥏🥋🎾🏏🎾🏏🏓🥋🏓🥋🏸🏐⚽🎍🎉🎗️🎊🎗️🎊🎎🎊🎎🎊🎁🧧🎎🎉🎁🎉🎍🎊🧨🎊🎁🎑☃️🔥☃️🔥⛄⛱️🌂☔⛄🔥☃️💧⛄⛱️⛄☔😋😗😋😉☺️😙😍😉😎😉😋😉😋😉😃😁😋😉😋😉😎😉😋😆😙☔☺️⛄☺️☔☺️☔☺️🎑🔥⛄🔥☔😙⛄☺️😋😉😎😁😃😉😚😗😎 Mood Off Yarr... जय श्री राम...🙏🙏🙏🙏🙏 Now 04:50PM समय जहां जाना रहता है वहां जाकर रहता है।  आज शॉर्ट्स नहीं देखे लेकिन आज स्टेटस देख रहा था थोड़ा समय बर्बाद हुआ छोड़ो अब जो समय है उसका उपयोग करो। मुझे ऐसे लगता है समय जो है वह पैसे से भी ज्यादा कीमती है पैसा दोबारा कमाया जा सकता है समय नहीं। बस कट रही है जिन्दगी। यार ये दुख किस बात ...

13 April 2025

 Now 01:52AM कहते हैं जो होता है अच्छे के लिए होता है। इसलिए जो भी हुआ या जो कुछ हो रहा है उसके लिए दुखी होने की कोई जरूरत नहीं। हमसे हमारे बारे में हमारे भगवान बेहतर जानते हैं। कभी कभी लगता है ये जींवन मिलने का उद्देश्य ही क्या है। हर बार जरूरी नहीं है आपकी गलती माफ हो शायद मैंने अब माफ की हदें पार कर दी है। तो ठीक है यार हो गया सो हो गया अब आज से अभी से अकेले नई शुरुआत करते हैं। अब सो जा यार bye...👍