Now 07:29AM
Good Morning Sweetheart...🧡
तो आज कल बहुत ज्यादा कार्यक्रम हो रहे हैं और उनमें मैं भाग भी ले रहा हूँ और इसकी वजह सिर्फ मैं नहीं मेरे लिए मुझे सपोर्ट करने वाली बेटू भी है।
वो बोलती है मैं भी मान जाता हूँ ऐसा नहीं है कि मेरा मन नहीं होता रहता है बट ऐसे मुझे सपोर्ट करने वाली जीवन में कभी नहीं मिले।
तो THANK YOU भगवन। 😊 बेटू से मिलाने के लिए।
एक बात मुझे याद आ रही है शायद मैं 7 वीं में था तब एक गीत के लिए एक कार्यक्रम में भाग लिया था।
लेकिन अगले दिन काम की वजह से क्लास नहीं गया था तो नाम काट दिया गया था।
तब से मैंने किसी भी कार्यक्रम में गीत के लिए भाग नहीं लिया था।
दूसरी बात जब मैं 8 वीं में था तब मैंने राधाकृष्णन के जन्मदिन पर टीचर्स डे पर भाग लिया था भाषण में और एकदम रुक रुक कर भाषण दिया था।
मेरे भईया भी थे और वो शायद 10th में थे उन्होंने भी सुना था और सभी मुझ पर खूब हंसे थे।
तब से भाषण में भाग नहीं लिया था, बट यहां अवसर मिला भाग लिया और बेटू का साथ रहा तो मुझे लगता है मैंने अपना बेस्ट किया है थोड़ी झीझक है लेकिन वो एक और बार में पूरी तरह से खतम है।
मैंने कौन सा गीत गाया पता है -
ये प्रार्थना गीत है-
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो...
और बेटू ने क्या गीत गाया पता है जो मैंने सबसे पहले अपनी भाभी से ये गीत सुना था जब वे कृष्ण भगवान के लिए गाती हैं तो यही गीत गाती हैं -
यह एक भजन है न क्या है मुझे याद नहीं आ रहा बट जो है गीत है।
नाम है तेरा तारन हारा कब तेरा दर्शन होगा जिसकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना...
ओके बाय बहुत टाइम हो गया।
आपको बहुत सारी बातें बतानी हैं बट टाइम का ही तो प्रॉब्लम है। आलसी लोग 😊
Now 08:47AM
मैं तो अपना वीडियो अपलोड करूँगा बेटू का वीडियो प्राइवेसी के कारण नहीं डाल सकता न सॉरी।
आप देखना हं अभी बाय खाना बना रहा हूँ बबा 😊
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...