Now 04:51AM
Good Morning Dear...
और कैसी है सब ठीक..?
पता है लाइफ की ग्राफ कभी भी सीधी नहीं चलती कभी अप्स आते हैं तो कभी डाउन।
इसमें हमेशा एक बात का ख्याल रखना लाइफ जैसी चल रही है चलने देना कभी भी इसे सीधी लाइन में लाने की कोशिस मत करना।
कारण आपको पता है सीधी लाइन किसकी लाइफ होती है।
तो कभी खुश होना और कभी दुखी होना ये इंसान का स्वभाव है आदत नहीं।
आदत को बनाना पड़ता है स्वभाव स्वयं से बनता है।
आदतें बदली जा सकती हैं इंसान का स्वभाव नहीं।
सुबह से ऐसे भाषण किस हेतु प्रभु I miss you too...
आज न सिर्फ मेरी वाली को Good Morning सबको Very Very Good Morning आप सबका दिन शुभ हो और आप सब अच्छा करें जीवन में 😊
इन्हीं आशाओं के साथ मिलते हैं थोड़ी देर बाद 👍
Now 05:29PM
तो यार After knowing the privacy very danger bro...😊
जीवन में कुछ भी करना लेकिन किसी का मजाक मत उड़ाना न ही किसी की चुगली करना और न ही किसी की चारी करना।
और बेवजह तो उलझना ही मत फालतू में अपना समय बर्बाद और दिमाग खराब।
याद है मुझे मेरी माँ ने कहा है मेरी नानी ने कहा है अपने रास्ते आना और अपने रास्ते जाना।
क्योंकि उन्हें अब भी लगता है लड़का बिगड़ सकता इन द सेंस वह किसी के प्यार में पड़ सकता है।
जो जीवन में कभी होगा ही नहीं और हुआ तो वहीं होगा सीधी लाइन लाइफ की।
जय छत्तीसगढ़ 😂
Now 08:17PM
चलो भई अब बर्तन साफ कर लो माँ तो है नहीं उन्होंने कहा है अपना ख्याल रखना।
अब और क्या देख रहा है घड़ी को 8:20 हो गए हैं।
अंदाजा भी है तुम्हें तुम्हारे भईया इस डायरी को देखेंगे तो क्या बोलेंगे?
जो भी बोले मैं खुश हूं कि कही तो ऐसी जगह है जहाँ मेरे मन की दुनिया जहान की बातें मैं बोल पा रहा हूँ।
और डरना क्यों है मैं उनके समाज को हानि नहीं पहुंचा रहा और न ही किसी को बदनाम कर रहा हूँ और न ही किसी को पढ़ने को बोल रहा हूँ।
यहां तक कि मैंने अपनी वाली को भी ये बोल रखा है पढ़ना है तो पढ़ लेना न पढ़ना हो तो मत पढ़ना।
मैं अपने लिए लिखता हूँ तुम्हारे लिए नहीं अपनी यादों के लिए लिखता हूँ तुम्हारे लिए नहीं।
शायद दो साल बाद जाकर उसे भी समझ में आया कि ये बंदा येड़ा है तब से अब बात नहीं होती और न ही मैं करना चाहता हूँ।
वो तो बस मन है जो पागल है और बातें करता रहता है यादों की असल में वो भी तो टेम्पररी है।
सबकुछ क्षणभंगुर है इस संसार में सिवाय एक आत्मा को छोड़कर।
ओके बाय यार पागल हूँ न तो लोग समझ नहीं पाते।
उनके बिहाफ में मैं ठीक हूँ बबा मुझे क्या होगा?
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...