Good Morning Bete...😊
Love You Yarr...😘
कल ब्लॉग का SEO, INDEXING चेक कर रहा था और सब ओके है कोई प्रॉब्लम ही नही है।
ऐसा लगता है अभी एम ए वालों को नही पढ़ना है इसलिए ट्रैफिक बहुत कम हो गया है।
कन्टेन में बदलाव की जरूरत है और लगातार पोस्ट लिखना पड़ेगा।
ओके डियर तो हम ऐसे ही करेंगे।
Credit Card ka bill कल देखते हैं कम से कम आधा पटा देंगे।
फिर आधा को 10 तारिक को पटा देंगे।
चल त बाय बेबी 🖐️
Now 10:50AM
मुझे नहीं पता था कान्हा का आज जन्मदिन है और कुछ देर पहले पता चला तो मैंने एक फोटो डाला हुआ है आज स्टेटस में और ये आखरी स्टेटस है।
इसके बाद फिर से बंद रहेगा मैने क्यों डाला स्टेटस इसके पीछे की वजह बस इतनी है कि MA के पहले ये नहीं था और उनके जाने के बाद, वैसे वो कहीं गयी नहीं है पर दूरियां महसूस होती हैं और उसके बाद ये मेरे जीवन में आये।
पर ये बड़े शर्म की बात है कि मैंने इनके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ सीखना चाहा जानना चाहा लेकिन इनके जन्म दिन को नहीं याद रख पाया।
ओके तो आज हम इनके बारे में और अच्छा से जानेंगे।
![]() |
Love From Khilawan |
चल बाय यार 🖐️
जो मुझसे दुखी हो जाये उससे बड़ा अभागा या अभागी कौन हो सकती है।
धन्य है भाग तेरे तूँ अभागी जो तेरे जीवन में मैं आया।
अपने आप को कैसे माफ करूँ जो तेरा हूँ कहकर तेरा हो न पाया।
और धन्य है भाग मेरे जो मेरे जीवन में तूँ आयी।
तुझे अपने जीवन में सुख दुख का साथी तो बना न सका पर जीवन जीने का अनुभव तुमसे ही पाया।
उस एक क्षण मात्र में सारे जीवन का अनुभव तुमसे पाया।
रहा न मेरे बस का कभी माँ बाप को जो कह पाया।
पढ़ पाया वो जो गीता में लिखा है समझ पाया वो जो मेरे हाथ की लकीरों में लिखा है।
मेरे जीवन का कटु सत्य यही है अब जीवन के सस्य में कोई रहस्य नही है।
राधे तो राधे हैं कान्हा का भी तो कोई राधे के बिना मोल नहीं है।
जय श्री राधे कुड़ी पटा दे मिले परेतिन उसी को राधे बना दे। 😂
कैसे जी स्टेटस...
Sorry muukku...
Now 11:50AM
ऐसे मैं खुश हो जाता हूँ ये सोचकर कि कभी हमने भी ऐसे खाब देखे थे अकेले अकेले। 😂😂
Fal in love 🤗
Now 01:27PM
मैं अभी डाडा मूवी जो कि साउथ की मूवी है उसे देख रहा हूँ एक फैमली वाला मूवी जिसमें कुछ खास लग रहा है आगे और लिखता हूँ अभी बाय यार,,,
Now 05:24PM
पूरा मूवी देखने के बाद लास्ट सिन हैप्पी एंडिंग,,,
![]() |
गजब |
मस्त मूवी है यार,,,
कॉलेज में रहते लव बच्चे और स्ट्रगल की कहानी है।
बच्चे की केयरिंग और कैसे एक फैमली को तकलीफ होती है जब वह घर से दूर रहकर जीवन बिताता है।
स्टोरी इमोशनल है और काफी मेहनत की गई है फ़िल्म मेकर के द्वारा।
एक बार देखने के बाद दूसरी बार देखने का मन करे तब ये मूवी मैं देख सकूं इसके लिए लिंक -
https://111.90.140.97/dada-2023/#download
Now 01:22AM
GOOD NIGHT sweet dreams 😴😴😴
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...