जब कुछ भी न चल रहा हो जीवन में तो मन ऐसे होता है,,, न तो कुछ चाहिए और न ही कोई बड़ी ख्वाहिश है। Good Morning Butki...💛 Now 04:20PM अभी यार मैं तेंदूकोना में हूँ और मैं यूट्यूब सोर्ट्स देखे जा रहा हूँ और मेरे वीडियो के सजेसन में सिर्फ आईएस आईपीएस के वीडियो आ रहे हैं। मेरा मन भी पढ़ने को कर रहा है पर क्या पढ़ना है और अपने आप के ऊपर मैं भरोषा नहीं कर पा रहा हूँ मेरे मन में आ रहे हैं की ये नहीं हो पायेगा क्योंकि यूजीसी नेट जैसे सरल विषय को मैं निकाल नहीं पा रहा हूँ ये तो UPSC है इसमें एक विषय नहीं होते इसमें आपके कितने सब्जेक्ट होते हैं देखो ये भी नहीं पता मुझे पर चार से पांच विषय तो होते ही हैं प्री और मेंस को मिलाकर। तो बात ये है की मेरा मन बहुत ही अशांत है और इधर उधर घूम रहा है मैंने आज कई बार इंटरनेट पर सर्च किया की I have 500 rupees i want to make 1000 rupees it is possible or not तो बहुत सारे जवाब मुझे मिले और मैं ज्यादातर उन सबके बारे में जानता था लेकिन उनको कैसे करना है ये नहीं जानता था। ओके तो उसके बाद मैंने Youtube Shorts देखने शुरू किये और ...