मुझे नहीं पता ऐसे सपने मुझे क्यों आ रहे थे मेरे किसी अपने के किसी दूसरे के साथ अफेयर चल रहे हैं करके सपने आ रहे थे।
वो भी ऐसे इंसान से जिसे मैंने कभी फिल्मों में देखा था जो बहोत दूर का है।
भगवान करे ऐसा किसी के साथ न हो जो जिसका है उसी का रहे भगवान ने समाज ने जो रिश्ता तय कर दिया है उसके साथ ही रहें।
इनफैक्ट मैं तो अपनी वाली से भी इसी वजह से बात नहीं कर पाता कि गलत न समझे।
और मैं चाहता भी नहीं हूँ कि कोई मुझे गलत समझे या मेरी वाली को गलत समझे इसलिए मैंने कॉल करना भी बंद कर दिया है।
मेरा शुरू से यही मानना है कि यदि आप किसी के हो गए हो तो आप पूरी तरह से उसी के हो मेरे नहीं।
मैं जो कुछ भी लिखता रहूं वो सब मन की बातें हैं।
सच में अगर आज वो मेरे सामने भी आकर बोले कि चल मैं अपने पति को छोड़ रही हूँ तूँ मुझे रखेगा तो सबसे पहले मेरी सलाह होगी ठीक से सोच समझ ले फिर ऐसा कर मैं झट से तैयार नहीं हो जाऊंगा।
सबसे पहले तो उस इंसान के बारे में सोचूंगा जो उसका पति है जिसकी एक छोटी सी बच्ची है तो मैं कभी नहीं ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकता वो दुखी रहे मैं हमेशा चाहता था हूँ और रहूंगा की वो खुश रहे।
समाज में रहकर खुश रहना एक अलग बात है और समाज से बाहर रहकर खुश रहना अलग बात है।
तो इस बार मैं कॉल पर भी हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी नहीं कहने वाला वो जो भी समझे मुझे फर्क नहीं पड़ता।
मैं इतना स्वार्थी नहीं हूँ कि अपने मतलब थोड़ी देर की खुशी के लिए किसी के जीवन से खेल जाऊं।
मुझे माफ़ करना मेरा प्यार काल्पनिक ज्यादा है रियल बहोत ही कम है।
इतना कम की मुझे खुद को पता नहीं कितना कम है।
आई होप आप समझ सकें मैं कहना चाहता हूँ जो भी जैसा भी था वो बस अब था ही रहेगा।
आगे नहीं बढ़ेगा इसलिए मैं गुजारिश करता हूँ कि मेरे ब्लॉग को भी ज्यादा देखना बंद करें और अपने रियल पार्टनर के साथ खुश रहें।
मेरी बात कड़वी जरूर है लेकिन ये सत्य है अगर दोस्त की तरह बन कर बात कर सकते तो अलग बात थी लेकिन जीवन में कभी भी मैंने उनको दोस्त नहीं माना था हमेशा मेरा प्यार माना था तो मैं तो नहीं बदल सकता।
इसलिए मैं कह रहा हूं प्लीज मुझे छोड़ दो और मुझसे जितना हो सके दूर हो जाओ मेरे ब्लॉग से भी मैं खुश तभी रह सकता हूँ जब मेरे आसपास के लोग खुश रहेंगे।
जैसे कि मेरा नाम है खिलावन इसका मतलब भी यही है कि वन जो खिला हुआ है वन को खिला हुआ तभी कहा जा सकता है जब पूरे वृक्ष खिले हुए हों यदि सिर्फ मैं अकेला खुश रहूं तो वो वन नहीं होगा।
हर किसी के नाम में उसका स्वभाव छिपा होता है मुझमें यही स्वभाव है कि मेरे आसपास के सभी के चेहरे पर मुस्कान खिली हो सब खुश रहें तब मैं खुश रह सकता हूँ।
मेरे ऐसा नाम होने पर मुझे तो ऐसी फीलिंग आती है।
बाकियों को कैसा लगता है मुझे नहीं पता।
ये ढेर सारा प्यार मेरी वाली के लिए और आखिर में बस Love You 3000 💛
कुछ गलत कहा हो किसी को बुरा लगा हो तो मेरी वजह से थोड़ा ज्यादा खाना खा लेना घुससे में।
😊 बांकी जय श्री राम जय श्री राधे जय श्री कृष्णा जय राधा माधव। 🙏🙏🙏
Now 01:16PM
I Am a Bad Boy Dont Angry 😡 Me...
जो होता है अच्छे के लिए होता है ऐसे कौन बोलता है..?
मैं या तुम ?
ओके मैं बोलता हूं जो की सत्य है।
असत्य कुछ है ही नहीं।
मेरे दोस्त मेरे मित्र मेरे चित्त के अभिन्न अंग MA
परिस्थितियों के साथ शब्द के मायने नहीं बदले आज भी MA का मतलब मां नहीं है।
जिनको पता है वो हंस रहें हैं नहीं पता वो सोच रहे हैं आप क्या कर रहे हैं?
😊😎
Now 10:22PM
इस वीडियो में जो बात की जा रही है किसी भी विषय में निर्णय लेने की शायद मेरे से भी प्रैक्टिकल और इमोशनल का बैलेंस बिगड़ गया था जब मैंने फैसले लिए थे।
पता नहीं ऐसा क्यों हुआ था पर हुआ था और उसने ही सही कहा था और वहीं आज भी सही है।
मैंने गलत निर्णय लिए थे उसने समझाया भी था पर मैं नहीं माना।
उसमें उनकी कोई गलती नहीं है। आज मैं जो भी हूँ जिस हाल में हूँ वो मैं अपने आप के लिए फैसले और कर्म की वजह से हूँ हाँ मैने किसी बाप के इज्जत से मोहब्बत करने का सोचा था उसकी इज्जत को बदनाम करने का सोचा था।
और ये ग़लत है यार जो हुआ मेरे साथ वो किसी के साथ मत हो बस भगवान से यहीं प्रार्थना करता हूँ।
बांकी सब खुश रहो और मजे करो।
Good Night Baby 😘
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...