Good Morning Baby...😘
Now 12:58PM
चल छोड़ न यार
क्या छोड़ दुँ यादें या बातें
दोनों
एक बात याद रखना ये दोनों न तो छूटने वाली हैं और न ही कभी भूलने की कोशिश करूँगा।
जियूं तो बस यादों के संग मरूं तो बस यादों के संग मुझे नहीं करना अब किसी को तंग।
भले वो छोड़ दे दोस्ती भी तोड़ दे मुझसे मुंह मोड़ ले बाते करना भी छोड़ दे।
पर याद करना मैं न छोडूंगा तोड़ा है बहोत बार दिल किसी का पर अब अपने आप से किया ये वादा कभी न तोडूंगा।
प्यार मेरा एकतरफा था एक तरफ़ा ही रहेगा किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा है हमने किसी के बाप से नहीं डरेगा।
तोर डरपोक खिलावन 😊
तो मन में जो आये लिख दो कहानी तो बननी है कौन सा भविष्य बनना है अगर भविष्य बनने होते तो अच्छा लिखता मैं तुम्हारा और तुम मेरी हो ये लिखता।
पर बातें बहुत हुई चलिये अपना भविष्य लिखने की बारी है ये ब्लॉग है मेरे दोस्त यहां बस बातें और यादें हैं।
असल जिंदगी का माझरा ही अलग है।
परसो की बात है फिर से मेरे एक चचा हैं गांव के वो मेरे पापा से शादी के लिए लड़की ढूंढने की बात कर रहे थे।
अब क्या बोलूं उन सबको जिनको मेरी पड़ी है भईया अपना देखो मुझे किसी की नहीं पड़ी है।
तुम जियो मरो कुछ भी करो मेरे फट्टे में टांग मत अड़ाओ खुश हूं मैं।
ठीक है सब शादी शादी कर रहे हैं क्या घण्टा होगा शादी करके भी यहीं जिंदगी तो जिनी है।
प्लीज डोंट बी माइंड मैंने जो मन में आया वो लिखा है सबसे छमा मांगता हूं मुझे कुछ भी जो समझना चाहते हैं वो समझकर माफ कर दो।
और नाराज मत होना यार गाली देना है मुझे दो जो कुछ कहना है खुल कर कहो।
मुझे मनाना बिल्कुल नहीं आता और मैं कोशिस भी नहीं करता मनाने की तो मुझसे रूठने पर आपका ही नुकसान है।
मेरा नहीं क्योंकि मैं मतलबी हूँ। 😊
🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...