दोस्त ऐसे होने चाहिये।
उम्मीद तो थी यार नर (मेरे द्वारा दिया गया निक नेम) अपनी शादी में बारात के लिये पूछेगा, नहीं पूछा क्या फर्क पड़ता है!
मैंने उसके साथ क्या गलत किया भई सालों ने दोस्ती के नाते मुझे ये तक नहीं बताया था कि रज (मेरे द्वारा दिया गया निक नेम) ने पुलिस में कम्प्लेन कर दिया है ऐसा क्यों कर रहा है?
अरे आपस में सुलह हो जाओ ऐसे सलाह तो दे सकते थे मगर नई मेरे गांव के किसी भी दोस्त ने नहीं बताया।
नतीजा ये हुआ पुलिस आयी लेकर चली गयी अब जैसे तैसे मामला निपटा।
उसके बाद रज के पापा जगह जगह क्या बोल रहे हैं खिलावन ने रज के 7000 रुपये खाये हुए थे उसे मांगने रज कइ बार उसके घर गया था उसने नहीं दिया तब रज ने ऐसा किया।
एक दिन जरूर आएगा जिस दिन मैं पैसे कमा रहा होऊंगा उस दिन न उसके 7000 के जगह 14000 हजार उसके अकाउंट में डालूँगा।
और गाली देते हुए इतना जोर से सुनाऊंगा की उसका बाप भी कहेगा ये इंसान कितना बेकार है इतने साल होने के बाद भी झगड़े को नहीं भुला है।
मैंने गलती की है यार लेकिन किसी का पैसा नहीं खाया और मेरे पापा ने भी की है यार लेकिन उन्होंने भी किसी के पैसे नहीं खाये हैं।
मेरे पापा के सीनियर थे उन्होंने बीमा कंपनियों में लोगों के पैसे जमा करवाये। और पापा ने भी ज्यादा छान बिन नहीं किया बस उनकी यहीं गलती है।
अब लोग कहते हैं कि उन्होंने पैसे खाये हैं पैसे जमा किये थे भगवान कम्पनी में अब क्या पता था कि भाजपा के आते ही सारी कम्पनियां चिटफंड में तब्दील हो जाएंगी।
सारी कम्पनियां हो गई बंद और फस गए लोगों के पैसे वैसे।
जो होता है अच्छे के लिए होता है हम भी उन्हें नहीं पूछेंगे यार जिन्होंने हमें नहीं पूछा है।
एक बात मैंने अपने मोहब्बत से कही थी कि मैं उन्हें अपनी शादी में नहीं बुलाऊंगा।
लगता है कर्मा उसी का बदला ले रहा है लोग मुझे नहीं पूछ रहे नहीं बुला रहे।
और रही बात क्या फर्क पड़ता है फर्क पड़ता है तभी तो लिख रहा हूँ सॉरी दोस्त तुम लोगों के नाम इसलिए नहीं लिख रहा ताकि मैं मुसीबत में न फसूं।
जैसे मानहानि का केस मत ठोक दो सोलो तुम पर कोई भरोसा नहीं है मतलबी मैं नहीं तुम लोग हो बे...🤣
वैसे दोस्ती मेरे तरफ से वैसे ही रहेगी बात करोगे करूँगा सबकुछ करूँगा तुम लोगों के लिये तुम लोगों में और मुझमे बस यही फर्क है मैं भी तुम लोगों के जैसा हो जाऊंगा तो क्या फर्क रह जायेगा तुममे और मझमें।
I am always with my friends if they are with me.
Good Morning Dost...😎
Now 05:53PM
लव यू मेरी जान पता नहीं क्यों लेकिन तुम याद आ रही हो।
मिस यू बे भकली समझ के भी नई समझे और समझ के भी छोड़ दे तेकर बर धन्यवाद!
Thank You जो याद शुकुन दे उसमें खुश होना चाहिए न कि दुखी तो Thank You Very Much मेरी जिंदगी में आने के लिए।
शेल्फी लेके दाबपाली और फिर वहां से घर...
ओके BYE 😘
Hehe 21000 ke mobile wala camera se khinche photo |
Ek aur
Jojwa |
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...