ऐसा क्यों है मुझे नहीं पता लेकिन पहले ऐसा नहीं लगता था अब बहोत ज्यादा लगता है कि मेरे वजह से उनको ज्यादा तकलीफ होती होगी।
मेरे वजह से उनको बुरा महसूस होता होगा। बहोत सारे बुरे बुरे ख्याल आते हैं।
और आज तो सपने में भी आ गया कि मेरी वजह से उन दोनों के बीच में परेशानी हो रही है झगड़ा हो रहा है।
मुझे लगता है यह सच नहीं है। और
सच में अगर मेरी वजह से तकलीफ में हो अगर, तो मुझे माफ़ करना।
ठीक से बात न करने की भी यही वजह है मेरे दोस्त।
मैं अपने मन की बातों को यहाँ लिखता हूँ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरे बारे में क्या सोचता है।
बांकी आप अपनी मर्जी की मालिक मैं अपने मन का शहजादा।
और बहोत बहोत बड़ा हरामजादा।
कमीना और मतलबी हूँ।
अब हाल ऐसा है मेरे ब्लॉग को कोई भी ना पढ़े तब भी मैं हर रोज लिख जाऊँगा। क्योंकि ये डायरी है मेरी जो कि मुझे यादों से जोड़कर रखती है।
लिखता इसलिए हूँ ताकि कहीं से भी, कभी भी, किसी भी मोबाइल या लैपटॉप से देख सकूँ।
मेरी मोहब्बत मेरी तमन्ना ओहो... 😀
चलिये फिर Good Morning खुद के लिए बिटिया के लिए। 😊😊😊
Now 06:09PM
![]() |
Hi... |
मेरी पहली कमाई बहोत दिनों बाद अब उन दिनों को कम करते जाना है, करते जाना है और बस अब रुकना नहीं है हर रोज अपने आप को तकलीफ हो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मेरे अपनो को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
अब चलिये देख लेते हैं इसको कमाने में कितने दिन लग गए...
मेरा एडसेंस का अकाउंट कब अप्रूव हुआ था ?
Now 06:42PM
तो वो मेसेज बहोत देर में मिला अप्रूवल वाला 28 जनवरी 2021 को अप्रूवल मिला था लेकिन वास्तविक रूप से कमाई इस वर्ष 2022 के मार्च से प्रारम्भ हुई थी।
अब तेजी से काम करूंगा और अच्छे से काम करूंगा हर बार बोलता हूँ लेकिन इस बार यूजीसी नेट में फैल होने के बाद कोई दूसरा बहाना नहीं होगा कि मैं पढाई कर रहा था इसलिए नहीं कर पाया।
तो बॉस चलिये आज से शुरू करते हैं।
इसको हमेशा याद रखना है अब से...
पेपर की तैयारी बिल्कुल भी नहीं है मन करे तब पढ़ने में अच्छा लगता है या फिर कोई वजह हो तब अच्छा लगता है।
बड़ी वजह नहीं मिल रही कहीं खो गयी है या भूल गया हूँ।
क्यों मैं बनना चाहता था प्रोफेसर नहीं पता बस अब तो लिखना है पढ़ना है ब्लॉग में फ्रोफेशर बनना है ब्लॉग में।
जरूरी तो नहीं रियल में हम सफल हों रील लाइफ में भी सफल हुआ जा सकता है।
अभी बाय बहुत ज्यादा बात करथों न काय करबे यार गोठियाय के आदत हो गए रहिस हे।
अब नई छूटे।।।।
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...