😊 Good Morning...🌼🌼🌼
Now 04:40AM
चलिए ठीक है आज हम घर पर ही अपना योगा करते हैं और थोड़ा सा मेडिटेशन करते हैं ताकि अपने आप को सम्हाल सकें.
दूसरों की केयर करने से भी ज्यादा जरूरी है खुद की केयर करना क्योंकि यदि आप खुद बढ़िया रहोगे तभी दूसरों की अपनों की केयर कर पाओगे यहां तेरा मेरा कुछ भी नहीं है सब कुछ मेरा है।
और इसकदर मेरा है की आप मुझसे एक बार जुड़ने के बाद अलग हो ही नहीं सकते।
ओके बाय अभी मिलते हैं अपनी कुछ और बातो के साथ तब - तक के लिए सी अ हैव अ गुड डे बाय बाय। :)
Now 01:47PM
जीवन में कितनी भी अशांति हो मन का शांत होना जरूरी है।
ख्वाब कुछ भी हो उसमें उनका होना जरूरी है।।
उनके बिना ये ख्वाब ही अधूरी है।।।
हाय 😊😊😊
Now 05:04PM
कोई भी जरूरत पड़ने पर ही जब याद करे आपको तो समझ जाना आप उसकी जरूरत हो मोहब्बत नहीं।
और जरूरतें हमेशा नहीं पड़ती कभी कभी कम भी हो जाती हैं।
और क्या बोलूँ मुझे खुद पर भरोषा इतना है कि मैं अकेला हूँ ही नहीं।
हमेशा हमेशा हमेशा तुम्हारा मैं तुम्हारा न रहा।
तुम चंदा मैं तारा न रहा।
क्यों आजकल कुछ नींद खाब ज्यादा है, लगता है खुदा का कोई नेक इरादा है।
क्या मुझे प्यार है या खुमार है या।
मुस्कान से बढ़कर है जिंदगी सबसे आसान है जिंदगी तूँ है तो जहान है जिंदगी मसखरी...
समथिंग समथिंग बट।
ये प्यार सबके लिए क्योंकि तुम्हें अकेले प्यार करने से तुम नाराज हो जाती हो।
इसलिए मैं सबसे प्यार करता हूँ।
तो सबको I love You 💛💛💛💛
हाँ सबको तुम्हें बस I miss You paro...
जो मन में आये लिख देना चाहिये जो मन में आये कह देना चाहिए मेरे पास कोई जरिया नहीं है जो सबके लिए अवलेबल हो बस यही है।
मेरा कुछ नहीं बस तुम्हारा तुम्हारा सब तुम्हारा रहा। मैं सूरज तुम चंदा पर तारा न रहा।
I am really missed my babby girl my dream my thoughts...
Also everyone जो मेरे ख्वाब के हिस्से थे।
मेरे पास एक क्लियर विजन था और सोच था अब धुंधले से पड़ रहे हैं।
शायद एक दिन गायब ही हो जाएं।
पर मैं नहीं चाहता इन यादों की सुकून को खोना।
तुम भले दूर होना पर कभी भी मुझे यादों से न खोना।
हाय रे मोर सोना।
जो मन में आ रहा है लिख रहा हूँ प्लीज गलत मत समझना अगर मेरे स्टेट ऑफ माइंड को समझ सको तो प्लीज समझने की कोशिश करना।
Thankyou for your sympathy...🦚
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...