आज तो लाइट निये बड़ा कल्लई हे प्रभु।
गरीब आदमी ग इन्वर्टर निये हमर घर।
रात के ढाई बजे के लाइट निये अउ मोला साढ़े तीन के चैन निये।
अभिच्चे लाइन आ गे ग येह😊 04:12AM
फिलहाल सो के उठे के बाद अभी वाला प्यार भरा...
Good Morning...💛💛💛
💛💛💛...Have a good day.
इन्वर्टर लेच ल लागहि।
Now 11:38AM
Have a nice day... न सिर्फ मेरे लिए बल्कि सबके लिए हो , इन्हीं शुभकामनाओं के साथ करते हैं आज की पढ़ाई की दूसरी शुरुआत🤗
कस्टमर आगे 😊
Now 09:32PM
So आज का दिन बहुत ही काम भरा रहा और थोड़ा समय जो मुझे मिला पढ़ने का वह मैंने गवा दिया।
युट्यूब सॉर्ट देख कर अब आज से अभी से ये नहीं करना है।
मैं थोड़ा सा प्यार के बारे में बात करना चाहता हूँ तो जैसा कि मैं पहले कहता था कि बिना अट्रैक्शन के हमें प्यार हो ही नहीं सकता।
हमारे अंदर कुछ न कुछ अट्रैक्शन होता ही है जिससे हम प्यार करते हैं उसको लेकर उसकी आदतों उसकी बातों आदि ऐसी कोई भी चीज जो हमें उसकी पसन्द होती बांकी लोगों की नहीं।
ठीक उसी प्रकार जब हम किसी से अलग होते हैं तो हम उससे तब ही दूर या अलग हो सकते हैं जब हमें उससे बेहतर कोई मिल जाता।
उस दूसरे व्यक्ति से हमें प्यार हो जाता है क्योंकि हमें वो सब कुछ मिल रहा होता है जो सब कुछ हमें उस पहले इंसान से मिल सकता था।
लेकिन किसी कारणवश हमें वो मिल नहीं पाता क्योंकि हम उस पहले इंसान को किसी वजह से छोड़ देते हैं।
आप किसी को तब तक नहीं भुला सकते जब तक आपको उससे बेहतर कोई मिल नहीं पाता।
यही सच्चाई है यकीन न हो तो आप अपने पास्ट को देख लीजिए आप किस कदर एक दूसरे से बातें करने को उत्सुक हुआ करते थे।
लेकिन आज आपको कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उससे बात करो या न करो।
यह होना लाजमी है और ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि हमें कुछ बेहतर मिल चुका होता है। जिससे हटकर हमारा ध्यान और अन्य लोगों पर जिससे हम पहले प्यार करते थे उन लोगों के बारे में सोच ही नहीं पाते हैं।
मुझे यह बात आज इसलिये लिखने में आयी क्योंकि मैंने अपने दोस्तों की शादी के पहले और बाद कि लाइफ को अच्छे से ऑब्जर्व किया है।
उसके बाद ही मैं यह सब लिख रहा हूँ। ऐसा नहीं है कि हमारा मन सिर्फ एक इंसान पर रुकता है जैसे कि हमें बहोत सारे हीरो और हीरोइन्स पसन्द होते हैं।
लेकिन हम किसी एक हीरो या हीरोइन को ही अपना फेवरेट मानते हैं।
ठीक उसी तरह हम ऐसे इंसान को ही अपनी लाइफ का हिस्सा समझते हैं जिससे हमें लगता है कि हमे इससे अच्छा इंसान नहीं मिल सकता।
यह फैक्ट एक समय बाद गलत साबित होता है और हमारा मन इधर उधर फिर दौड़ने लगता है।
अगर ऐसा नहीं होता तो हम किसी दूसरे के साथ अपनी जिंदगी बिता ही नहीं पाते।
तो जो होता है अच्छे के लिए होता है। जिन्होंने भूलना होता है ऐसे ही भूल जाते हैं।
पर सबकी लाइफ में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कभी भी भुलाए नहीं जा सकते।
क्योंकि उनसे बेहतर उन्हें मिल ही नही सकते। जो मिलते हैं एक समय बाद फिर लगता है कि वही बेहतर थे।
Love is not a temporary moment it is a process to live a life in happy and sad situations...
Good Night Dear...
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...