Good Morning Guys...
Have a good day.
Now 05:53AM
आज लेट से उठने की सजा ये है कि बिना चप्पल और जूतों के चलना है।
ताकि लेट से उठने की गलती हमेशा याद रहे।
लिखने की वजह भी वहीं है हमेशा याद रहे।
आज जब चलत हों न त ज्यादा ध्यान मोर सड़क में हे प्रभु काबर की पैर में कुछ निये।
ध्यान दर्द ऊपर जात हे पता नई कतका दिन बाद इतना दूर बिना चप्पल, जूता के पैदल चलत हों।
मोला लगथे मोला तो बड़े सजा मिलना चाहिए पर अतकेच में जियान परत हे प्रभु।
पर सब ठीक हे अतका दर्द बर्दास्त हे।
Now 08:56AM
आज से दुकान जाना बंद।
कब तक मुझे नहीं पता लेकिन आज मैं नहीं जा रहा न ही कल आने वाले दिनों में क्या होगा मुझे नहीं पता।
आज बस ब्लॉग में लिखना है और पढाई करनी है। ओके बस इतना ही।
एक बात हमेशा याद रखना मैंने तब तक लड़ना है जब तक प्यार है तुमसे।
जिस दिन मुझे लगा कि प्यार था ही नही बस वो दिखावा था उस दिन मैं तो नहीं रहूँगा पर मेरे लिखे ये लफ्ज जरूर रहेंगे।
और जो मेरे बारे में जानना चाहेगा मुझे जानना चाहेगा उसके लिए रहूँगा।
मैं तब तक जिंदा हूँ जब तक लोगों की यादों में जिंदा हूँ, उनके लिए जिंदा हूँ जिनकी यादों में हूँ।
बस मैं हमेशा के लिए जिंदा हो जाना चाहता हूँ किसी की यादों में नब्ज़ में बस जाना चाहता हूँ।
किसी को हँसाना किसी को रुलाना चाहता हूँ।
बस इस बहाने जितना जल्दी हो सके इस दुनिया से जाना चाह रहा हूँ।
हाँ मैं कल भी ऐसा था आज भी ऐसा हूँ और मैं ऐसे ही रहना चाह रहा हूँ।
#जिंदा
बस इतने बकवास के बाद लिखना चालू करते हैं। हमारे दूसरे ब्लॉग में जिससे हमें 100 डॉलर पूरे करके वृंदावन जाने हैं।
बिजनेस एक तरफ मोहब्बत एक तरफ कृष्णा मेरे प्रभु से मैं मोहब्बत करता हूँ उनके लिए ये 7 हजार कोई मायने नहीं रखते।
यदि लगा ये सात हजार मेरे वहां जाने से अच्छा किसी गरीब के लिए खर्च कर देने चाहिए तो मैं वो भी करूँगा।
लेकिन वो 100 डॉलर सिर्फ और सिर्फ मेरे प्रभु के नाम पर खर्च होंगे।
तो जय श्री कृष्ण अभी के लिए बाय 🖐️ Dear...
Now 03:13PM
बहुत ही ऐसे कम लोग होते हैं यार जिनके लिए अनजान लोग भी आँसू बहाते हैं।
मतलब की उस इंसान के बारे में वो लोग तो थोड़ा बहुत जान रहे होते हैं कौन है क्या करता है।
पर उस इंसान को नहीं पता कि कोई उनके लिए भी रो रहा होता है।
ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता जिनको इमोशनल होने होते हैं वो कैसे भी हो जाते हैं।
#love
Now 06:21PM
आज माँ ने जब पैसे दिए तो लगा यार माँ पापा आखिर कब तक मुझे पैसे देते रहेंगे?
अच्छा नहीं लगता यार अब उनसे पैसे लेना।
आज से मुझे पैसे नहीं लेने हैं बल्कि देने हैं।
तो अभी से काम करना चालू होगा।
मैंने किसी को उधार दिया है और वो मुझे नही दे रहे तो गलती मेरी है।
बिना सोचे समझे उधार दे दिया। तो यह भी पहली और आखरी बार है। अब से ऐसा नहीं होगा।
जो होता है अच्छे के लिए होता है जो होना है अच्छे के लिए होना है तो फिक्र न करो अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें आप जैसे भी हो खुश करें और खुश रहें उनको जिनके अभी आप बेहद करीब हो।
Happy Dear... हर हाल में तुम्हें खुश ही तो रखना चाहता था, चाहता हूँ, रहूँगा।
तो मैं खुश रहूँ न रहूँ तुम रहा करो...
#meri-moto
Now 09:55PM
Good Night Buddy...
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...