Skip to main content

14 January 2025

 Now 07:06AM Good Morning My Dreams...🤗 क्या अब हर रोज सपने आएंगे यार ऐसे कैसे मन शांत नहीं है ऐसे लग रहा है ॐ शांति शांति 😊 आज सपने में खुद को कपड़े बेचते देख रहा था यार 😂 साड़ी ले लो वाला सिन शायद ये सपना इसलिए आया हो क्योंकि कल व्यपार धंधे पानी वाली बातचीत चल रही थी पापा के साथ। खैर लेट हो रहा है bye यार आज में तो लेशन प्लान खतम होगा फिर रजिस्टर 👍

Now 05:32 AM

 Good Morning Guys...

Have a good day.

Now 05:53AM

आज लेट से उठने की सजा ये है कि बिना चप्पल और जूतों के चलना है।

ताकि लेट से उठने की गलती हमेशा याद रहे।

लिखने की वजह भी वहीं है हमेशा याद रहे।

आज जब चलत हों न त ज्यादा ध्यान मोर सड़क में हे प्रभु काबर की पैर में कुछ निये।

ध्यान दर्द ऊपर जात हे पता नई कतका दिन बाद इतना दूर बिना चप्पल, जूता के पैदल चलत हों।

मोला लगथे मोला तो बड़े सजा मिलना चाहिए पर अतकेच में जियान परत हे प्रभु।

पर सब ठीक हे अतका दर्द बर्दास्त हे।

Now 08:56AM

आज से दुकान जाना बंद।

कब तक मुझे नहीं पता लेकिन आज मैं नहीं जा रहा न ही कल आने वाले दिनों में क्या होगा मुझे नहीं पता।

आज बस ब्लॉग में लिखना है और पढाई करनी है। ओके बस इतना ही।

एक बात हमेशा याद रखना मैंने तब तक लड़ना है जब तक प्यार है तुमसे।

जिस दिन मुझे लगा कि प्यार था ही नही बस वो दिखावा था उस दिन मैं तो नहीं रहूँगा पर मेरे लिखे ये लफ्ज जरूर रहेंगे।

और जो मेरे बारे में जानना चाहेगा मुझे जानना चाहेगा उसके लिए रहूँगा।

मैं तब तक जिंदा हूँ जब तक लोगों की यादों में जिंदा हूँ, उनके लिए जिंदा हूँ जिनकी यादों में हूँ।

बस मैं हमेशा के लिए जिंदा हो जाना चाहता हूँ किसी की यादों में नब्ज़ में बस जाना चाहता हूँ।

किसी को हँसाना किसी को रुलाना चाहता हूँ।

बस इस बहाने जितना जल्दी हो सके इस दुनिया से जाना चाह रहा हूँ।

हाँ मैं कल भी ऐसा था आज भी ऐसा हूँ और मैं ऐसे ही रहना चाह रहा हूँ।

#जिंदा

बस इतने बकवास के बाद लिखना चालू करते हैं। हमारे दूसरे ब्लॉग में जिससे हमें 100 डॉलर पूरे करके वृंदावन जाने हैं।

बिजनेस एक तरफ मोहब्बत एक तरफ कृष्णा मेरे प्रभु से मैं मोहब्बत करता हूँ उनके लिए ये 7 हजार कोई मायने नहीं रखते।

यदि लगा ये सात हजार मेरे वहां जाने से अच्छा किसी गरीब के लिए खर्च कर देने चाहिए तो मैं वो भी करूँगा।

लेकिन वो 100 डॉलर सिर्फ और सिर्फ मेरे प्रभु के नाम पर खर्च होंगे।

तो जय श्री कृष्ण अभी के लिए बाय 🖐️ Dear...

Now 03:13PM

बहुत ही ऐसे कम लोग होते हैं यार जिनके लिए अनजान लोग भी आँसू बहाते हैं।

मतलब की उस इंसान के बारे में वो लोग तो थोड़ा बहुत जान रहे होते हैं कौन है क्या करता है।

पर उस इंसान को नहीं पता कि कोई उनके लिए भी रो रहा होता है।

ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता जिनको इमोशनल होने होते हैं वो कैसे भी हो जाते हैं।

#love

Now 06:21PM

आज माँ ने जब पैसे दिए तो लगा यार माँ पापा आखिर कब तक मुझे पैसे देते रहेंगे?

अच्छा नहीं लगता यार अब उनसे पैसे लेना।

आज से मुझे पैसे नहीं लेने हैं बल्कि देने हैं।

तो अभी से काम करना चालू होगा।

 मैंने किसी को उधार दिया है और वो मुझे नही दे रहे तो गलती मेरी है।

बिना सोचे समझे उधार दे दिया। तो यह भी पहली और आखरी बार है। अब से ऐसा नहीं होगा।

जो होता है अच्छे के लिए होता है जो होना है अच्छे के लिए होना है तो फिक्र न करो अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें आप जैसे भी हो खुश करें और खुश रहें उनको जिनके अभी आप बेहद करीब हो।

 Happy Dear... हर हाल में तुम्हें खुश ही तो रखना चाहता था, चाहता हूँ, रहूँगा।

तो मैं खुश रहूँ न रहूँ तुम रहा करो...

#meri-moto

Now 09:55PM

Good Night Buddy...

Comments

Popular posts from this blog

18 Jun 2024 UGC NET

 Now 03:17AM Good Morning Jhumki... तो जैसे कि पहले से तय था आज के दिन नेट का पेपर होगा। तो जिन्होंने भी शुभकामनाएं दी है उन सभी का एक बार और बहुत बहुत धन्यवाद! और मेरी झुमकी को भी बहुत बहुत धन्यवाद जिनकी वजह से लगा था एक बार कास ये एग्जाम एक बार क्रैक हो जाये। फिर उसके बाद प्रपोज करूँ और ऐसा नहीं हुआ था तो लेट हो गया था प्रपोज करने में। पर कहते हैं न सही समय में अगर सही काम हो जाता तो समय की कीमत ही क्या होती। कोई बात नहीं तैयारी इस बार पहले से 1.5 गुनी अच्छी की है कोशिस यही रहेगी कि मस्त बनाऊँ। Ok bye see you soon. Now 1:36PM तो जैसे कि मैंने सुबह समय को लेकर यह बात कही थी कि  कहते हैं न सही समय में अगर सही काम हो जाता तो समय की कीमत ही क्या होती। तो सिर्फ लिखा था शायद ध्यान सिर्फ बातों में था और आज उसी के चलते पेपर में तुक्के लगाने पड़े। मुझे स्पीड बढ़ानी होगी, ओके आज से अभी से कुछ ऐसा तरीका या ट्रिक को फॉलो करेंगे जिससे प्रश्नों को हल करने का स्पीड बढ़े। मुझे लगता है प्रैक्टिस करना पड़ेगा मोर एंड मोर प्रैक्टिस ओके। आज का पेपर दिलाने के बाद मुझे साफ तौर पर समझ आ गया ह...

17 September 2024

  Now 06:02AM GOOD MORNING YAR  देखो फ्यूचर हमने देखा नहीं, बिता हुआ बदल सकते नहीं। इसीलिए भगवान ने वर्तमान बनाया जो भूत और भविष्य दोनों को बदल सकता है। Ok bye यार आज जल्दी नहा लेना है नहीं तो भविष्य बदल सकता है। 😀 Now 03:16PM आज पहली बार खुद को कोसने का मन कर रहा है कास मैं गूंगा होता है। कुछ बोलता ही नहीं और ये सारी दुख भरी बातें या घटनाएं होती ही नहीं। Now 04:32PM आज का शेड्यूल मैं फॉलो नहीं कर रहा हूँ आज MOOD थोड़ा सा OFF है और अभी भी OFF है। तो घूमने जा रहा हूँ OK DEAR जिंदगी I am always happy yaar दे कितना दुख देना है तो। I Love You Maa 🧡... Now 09:29PM ...

13 October 2024

Now 06:16AM  Good morning moto...😃 Love You Yarr...💛 कल से स्कूल चले हम 😊 Sukun मेहनत इतनी खामोशी से करो कि कामयाबी शोर मचा दे... Let's crack life...🤗 Now 11:41AM Thank You Baba. 🤗 To be in my life... लाइट भी आ गया यार ओहो चलो भाईसाहब पढ़ लो अब। 🎃 कद्दू खायेगा बाबू हं bye न  Miss you yar... Now 04:40PM ऐसे क्यों है यार लोगों के रूठ जाने का डर जब काम होता है तब भी मना नहीं कर पाता। 🥺 आज नेट वाले दोस्त से बात हुई यार पुरानी गलतियों पर भी बात हुई मैं गलतियों पर गलतियां करते आ रहा हूँ। इसकी वजह गलतियों पर ध्यान न देवे वाली बात ही है कास मुझे पहली मिली होती BETU आज प्रोफेशर रहता यार आपके दिशा निर्देशन में। जैसा सेट के लिए तैयारी किये न वैसे ही नेट का करते यार मजा आता फिर अभी हैं हमारे पास समय। दिक्कत कुछ भी नही। सब साथ साथ करना पड़ेगा मैनेज करते हुए कभी भी किसी की भी भर्ती आ सकती है। क्या करूँ की एक ऐसा पार्ट टाइम इनकम हो जो मेरी पूरी प्रॉब्लम को सॉल्व भी कर दे और मुझे ज्यादा काम भी न करना पड़े? जय श्री राम 🙏 लिख यार चुपचाप। i miss you mor sundru.