जय श्री राधे...
Now 04:41AM
जैसे होती है न यार हीरो हिरोइंस की रील और रियल लाइफ वैसे ही मेरी लाइफ हो गई है।
अंदर से जो हूँ। वो सब लिखा पड़ा है मेरे ब्लॉग में...
और जो मैं नहीं हूँ वो सब दुनिया को दिखा रहा हूँ।
मेरे साथ कोई खुश नहीं रह सकता न तो मैं रह सकता हूँ।
मैंने जो भी करने को सोच रखा था अपनी इस जिंदगी में वो सब उस ख्वाब से जुड़े थे।
जो अब इस जनम तो क्या अगले छः जनम में भी पूरे नहीं होने वाले, काम करूँ पैसे कमाऊं भी तो किसके लिए कमाऊं?
उस परिवार के लिए जिसने न तो मेरी फीलिंग्स को समझा और न ही मुझे उस परिवार के लिए जिसके लिए इज्जत ही सबकुछ है।
इज्जत के लिए मरने तक को तैयार हैं...
तो भगवन मुझे ऐसी जिंदगी ऐसे लोगों के साथ रहने के लिए क्यों भेजा?
जो जी रहे हैं तो सिर्फ इज्जत के लिये। और मरने को भी तैयार हैं इज्जत के लिए।
साले बुड्ढे मर गए लेकिन इज्जत नाम की कड़वी विष छोड़ कर चले गए।
आज भी इस छुआ छूत में मैं अगर जी रहा हूँ तो सच कहूँ तो दुनिया ने तो बहोत तरक्की कर ली है पर मैंने जरा सी भी नहीं।
न तो मैं अपने मन की जिंदगी जी पा रहा हूँ और न ही किसी से लड़ पा रहा हूँ अपने लिए न ही मैं जिससे प्यार करता था उसके लिए।
जिंदगी में यार कभी भी ये नहीं लगा कि मैंने प्यार करके गलत किया है, जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा था और उसके जाने के बाद भी जिंदगी चल तो रही है।
लेकिन ऐसे जैसे किसी से कोई मतलब ही न हो। मुझे नहीं पता मैं कितना दिन और जियूँगा।
पर जितने भी दिन जियूँगा जो मैंने खोया है हमेशा याद आएगी।
जो मुझे करना था कर चुका हूँ जो मुझे चाहिये था मिल चुका है अब जिंदगी से कुछ भी नहीं चाहिए बस मैं सुकून से इस दुनिया से अब विदा लेना चाहता हूँ।
दोबारा आऊँ इस धरती पर तो भी मेरा हाल ऐसा ही होने वाला है। इसलिये जिंदगी में मैं और कुछ भी करना नहीं चाहता। न तो जीने की कोई वजह है और न ही मरने की कोई वजह है जिसकी वजह से मर सकूँ।
ये जिंदगी जैसे पहले बेवजह थी वैसे ही हो गयी है। अब तो क्या हूँ क्या था इसका भी ख्याल नहीं।
न ही कोई रूटीन है न ही वो ख्वाहिस है जो कभी हुआ करती थी कि मरने के बाद भी लोग कम से कम दस साल तक याद रखें।
इस जिंदगी से अब न तो मैं खुश हूं और मुझे मौत सबसे प्यारी लगने लगी है।
I want to die...
बस एक ख्वाहिस और दोबारा इस दुनिया मे न आऊँ।
Now 05:20AM
प्लीज यदि आप मेरा ब्लॉग पढ़ रहे हैं तो अपने फीलिंग्स और इमोशन को मेरे साथ में जोड़कर न देखें आपकी दुनिया में न तो कभी मैं था न आज हूँ। कल का मुझे नहीं पता।
जिसने अपनी खुशी के लिए कुछ नहीं कर सका वो दूसरों के लिए कुछ भी नहीं कर सकता।
ये मैंने ब्लॉग बनाया था अपने मन की बातों को लिखने के लिए जो मैं सोचता हूँ जो मुझे अच्छा लगता है उसे लिखने के लिए।
लाइफ में न यार सिर्फ एक यही काम है जिसे मैं छोड़ नहीं सकता मरने से पहले भी कुछ लिखकर मरूँगा।
तो प्लीज मुझे माफ़ करना डिमोटिवेट आप हो या नहीं मुझे नहीं पता अगर मेरे कारण हो गए हो तो सॉरी।
आप पढ़ना बन्द करें अपने जीवन के मधुर पलों का आनन्द लें मुझे न तो किसी से मतलब आज है न ही कल था हाँ एक पल था जिस समय लगा था।
मेरी अपनी होनी चाहिये पर अब वो नहीं है और न ही छः जन्मों तक होने वाली है।
तो प्लीज आप डिमोटिवेट मत होना आपकी जिंदगी में मेरे कारण कुछ भी ऐसा हो रहा हो जिससे आपको तकलीफ होती हो तो प्लीज मेरा ब्लॉग पढ़ना आप छोड़ सकते हैं।
न तो मैं पहले किसी का था और न आज हूँ न रहूँगा...
आपने जाना हो जा सकते हो मैं मतलबी था, हूँ, रहूँगा।
Now 12:17AM
सब पैसा का खेल है ब्रो...
जिसके पास पैसे हैं उसकी इज्जत है जिसके पास नही है उसकी इज्जत तो क्या कुछ भी नहीं है न प्यार है न यार है न दोस्त। 🤬
Now 01:05AM
पता नहीं कब इंतजार खत्म होगा कब मिलेगी मुक्ती इस गुलामी भरे जीवन से हे प्रभु तुम याद आते हो तो उसकी याद आती है।
#मेरी वाली की
और जब उसकी याद आती है तो तुम याद आते हो मतलब एकदम साफ है मैं तुम दोनों को छोड़ नहीं सकता न ही मरते दम तक न इस जन्म तक, न आने वाले, न जाने कितनों जन्मों तक।
ऐसे ही दर्द लिखे हैं मेरे नसीब में इसी बहाने आपकी भक्ति करने का अवसर मिला धन्य भाग हमारे।
जय श्री राधे...
Now 3:30PM
देखे कितनी सच्चाइ है इन बातों में आगे पढ़ें और ध्यान से पढ़ें
Don’t compare even your situation in life.
Because each one has a different exam paper.
In your academics you get the same exam paper for the same course.
If you are writing a JEE exam you get the same exam paper.
But In life .
Each one of you has a different question paper.
किसी की माँ के Health में गडबड है किसी के पिता जी के health में गडबड है किसी की मम्मी पापा का health ठीक है लेकिन Finance में problem है किसी का finance ठीक है sister का divorce हो रहा है
सबके लाइफ में न अलग अलग परीक्षाएँ हैं
Don’t compare Don’t compare and Don’t Copy them
You can only copy and get your answer write of the question paper is the same.
If the question paper is different if even try to copy how will you pass.
The exam?
सबकी परीक्षा अलग है।
अब ये सब बातें सुनकर महसूसकर ये लगता है की मैं बहुत ही ज्यादा मतलबी हूँ उसकी लाइफ के बारे में सोचे बगैर मैं अपनी पीपली बजाने में लगा रहता हूँ।
तो प्लीज मेरा ब्लॉग पढ़ना बंद करें क्योंकि मैं जिस तरिके से लिखता हूँ आपको बहुत दुःख होता होगा।
और मैं जिंदगी में कभी भी आपको दुखी नहीं देखना चाहता था न आज, न कल आपकी मर्जी आप जो करें अपने मन से करें।
लेकिन मैं जो कुछ भी कह रहा हूँ आपकी ख़ुशी के लिए कह रहा हूँ। प्लीज प्लीज मुझे माफ़ करना इन सब बातों के लिए।
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...