देखो यार लाइफ में हार और जीत लगी रहती है।
जितनी बड़ी हार होगी उतनी ही बड़ी जीत होगी।
तो जब भी हार जाओ रोने का मन करे रो लो।
लेकिन याद रखना हार और जीत लगी रहती है।
आज अगर हारे हो तो कल जरूर जीत जाओगे।
आप अपना समय बर्बाद न करें मैं अपने मैं के लिए लिखता हूँ सॉरी आपका समय बर्बाद किया उसके लिए।
Very Good Morning Dear...
After 12:45 AM 08/08/2021
मुझे नहीं पता मैं लाइफ में कभी उससे मिल पाउँगा या नहीं लेकिन एक बात जरूर है जब भी मर रहा होऊँगा तो सिर्फ एक बात याद आ रही होगी अपनी लाइफ की सबसे बड़ी हार होने के बाद भी मैंने जो चाहा था वो किया और पीछे नहीं हटा।
मेरा मानना है कि आप अपने लिए कितने अच्छे हो ये मायने रखता है।
दुनिया के लिए कितना अच्छा ये तब पता चलता है जब आप उनके लिए कुछ अच्छा चाहो फिर भी वो आपको कैसा समझते हैं इस बात से।
दुनिया के बारे में सोचने से पहले अपने बारे में सोचना चाहिए। और अपने बारे में सोचने से पहले कुछ भी दुनिया के बारे में नहीं सोचना चाहिए।
क्योकि आप हैं तब दुनिया है और आप नहीं तो दुनिया भी नहीं।
समझ आ रहा है तो बोलो हां नहीं तो
Good Night Dear...
Good morning
ReplyDeleteGood Morning dear...
ReplyDelete