Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

13 April 2025

 Now 01:52AM कहते हैं जो होता है अच्छे के लिए होता है। इसलिए जो भी हुआ या जो कुछ हो रहा है उसके लिए दुखी होने की कोई जरूरत नहीं। हमसे हमारे बारे में हमारे भगवान बेहतर जानते हैं। कभी कभी लगता है ये जींवन मिलने का उद्देश्य ही क्या है। हर बार जरूरी नहीं है आपकी गलती माफ हो शायद मैंने अब माफ की हदें पार कर दी है। तो ठीक है यार हो गया सो हो गया अब आज से अभी से अकेले नई शुरुआत करते हैं। अब सो जा यार bye...👍

क्या कहूँ हाइकू कविता Kya Kahun Haaiku Poem by Khilawan Patel

My first Haaiku Poem क्या कहूँ?                                        -- By Khilawan patel लफ्ज नही हैं क्या कहूँ मैं तुमसे हुआ हूँ तेरा। तुझसे जुड़ा तब से घुला हुआ तुझमें पाया। आज जीने में क्या मजा है समझ न आया फिर। समझ न पाया खुदमें हूँ पागल  अब तो आ जा। सुबह हुई साम तो होगी फिर बात तो होगी। सुबह जब उठा पाया तुझको सब सपने। ख्यालों में तुम ख्वाबों में तुम ही हो। बस लफ्ज हैं। सपने तेरे बस अपने नही अधूरे ही हैं। वादियो का न कोई दोष घनेरा सुबह तेरा। साम भी तेरा सुबह का मुस्कान भी तेरा ही है। मांग ले जो भी हाजिर जवाबी में ये जान भी है। बस ये मत  कहना कभी तुम्हें हमसे हुआ। नही गलत तो बस हम ही हैं न कसूर है। आपकी हर गलतियों पर न करने वाले। सभी गलती माफ करने वाले बस हम हैं। गलती मेरी न तुम्हारी थी बस कसूर मेरा। क्या लफ्ज तेरा घायल जमीर है बस वक्त है। यू ही निकल जाएंगी सिर्फ यादें रह जाएंगी। रुलाया है न मुझे तुमने उस पल पल की। बारी आपकी भी थोड़ी सी तो अब आ ही आएगी। है भरोसा ...

अब आपको भूल जाना भी आता है Ab Aapko Bhool Jana Bhi Aata Hai Poem by Khilawan Patel

Ab Aapko Bhool Jana Bhi Aata Hai Ab Apko Bhul Jana Aata Hai अंदर से अब न जाने ये अब क्यों ख्याल आते हैं? कभी छोड़ना मत। वादा जो किया था मुझसे वो कभी तोड़ना मत। साथ निभा न सकोगे उम्र भर पता है मुझे लेकिन अभी तो दिल कहता है तुम मुझे कभी अकेले छोड़ना मत। क्या पता यही मेरे उम्र का आखरी पल हो। साथ निभा देना आज या कल हो तुम मेरे दिल मे आने वाले वो पल हो जिसकी तलाश हर सुबह और हर साम है। तेरे आने से ही दिन और रात में आराम है। आज तक ख्याल में कोई आये न तेरे सिवा। कभी सोचा था घर मैं आउ आपके देखूं मैं भी क्या सपने है आपके। पहले मैं जिक्र कर लिया करता था तुमसे पर अब न करता हूँ। अब साथ शायद छूट गया तेरा मेरा ये सोच के भी डरता हूँ। तूँ आज है कल का पता नही। तूँ कल हो न हो मैं कल हो न हूँ। जो भी है बस बाते हैं। रह जाती केवल मीठी बातों की यादें है।  जब बातें हुआ करती थी तेरी मेरी वो आज भी याद आतें हैं। कभी कहा करती थी तुम नींद नही आ रही मुझे। मैं कहा करता था क्यों? तुम कहती न जाने क्यों? ...

My Dear Daadu I Really Miss You Mera Man

my dear daadu i really miss you mera man Hi कैसे हो यार रात के 1:39 हो कौन याद आता है। मुझे नही पता मैंने जो आपसे कहा था उसे मैं पूरा कर पाऊंगा या नही लेकिन यार आंखों से आँसू बह रहे हैं ये वही महीना है जिसमें मैने आपको गालियाँ दी थी आपको भला बुरा कहा था। फिर भी आपने मुझे ब्लेसिंग दिया प्यार किया कहा था गाड़ी धीरे चलाना अब ये कहने वाला नही है। आप जिंदा होते तो मैं आपसे ये बात सुनता की अभी कोरोना आया है हमारे समय में तो माता आया था और मैने अपने माँ पापा को खोया था। यार बहुत मन कर रहा है चिल्ला के रोने को लेकिन चिल्ला के रो भी नही सकता। ये वही महीना है जिसमे मैं गाड़ी से गिरा था और आप और हम एक साथ वही हालत हो गई थी एक जैसे आप मेरे से बाद गिरे और मुझसे पहले चले गए। ये तो गलत है न यार.. दादू यार रोज याद आते हो शायद आप भी मुझे याद करते हो। जब आप जिंदा थे मैं आपको हर रोज कोसता था कहता था कुछ पैसे वैसे नही कमाए आपने लेकिन आज जब मेरी बारी आई है मुझे समझ आ रहा है कितना मुश्किल होता रहा होगा। आपने जो बात कही थी न कि मरना नही है जिंदगी में चाहे कितनी बड़ी परेशान...