Now 06:52AM मुझे मेरी बेटी का सपना पूरा करना है उसके साथ जींवन भर रहना है बिजनेस और नौकरी दोनों में से दोनों करना है❤️ चलिए शुरू करते हैं आज से ही baby 🥰 ❤️ You Betu...
![]() |
my dear daadu i really miss you mera man |
Hi
कैसे हो
यार रात के 1:39 हो कौन याद आता है।
मुझे नही पता मैंने जो आपसे कहा था उसे मैं पूरा कर पाऊंगा या नही लेकिन यार आंखों से आँसू बह रहे हैं ये वही महीना है जिसमें मैने आपको गालियाँ दी थी आपको भला बुरा कहा था।
फिर भी आपने मुझे ब्लेसिंग दिया प्यार किया कहा था गाड़ी धीरे चलाना अब ये कहने वाला नही है।
आप जिंदा होते तो मैं आपसे ये बात सुनता की अभी कोरोना आया है हमारे समय में तो माता आया था और मैने अपने माँ पापा को खोया था।
यार बहुत मन कर रहा है चिल्ला के रोने को लेकिन चिल्ला के रो भी नही सकता।
ये वही महीना है जिसमे मैं गाड़ी से गिरा था और आप और हम एक साथ वही हालत हो गई थी एक जैसे आप मेरे से बाद गिरे और मुझसे पहले चले गए।
ये तो गलत है न यार..
दादू यार रोज याद आते हो शायद आप भी मुझे याद करते हो।
जब आप जिंदा थे मैं आपको हर रोज कोसता था कहता था कुछ पैसे वैसे नही कमाए आपने लेकिन आज जब मेरी बारी आई है मुझे समझ आ रहा है कितना मुश्किल होता रहा होगा।
आपने जो बात कही थी न कि मरना नही है जिंदगी में चाहे कितनी बड़ी परेशानी आ जाये जीना है। ये जीवन भगवान का दिया हुआ है। मरना पाप होता है। इससे अच्छा कहि चले जा गुस्सा सांत हो घर आ जा।
तो मुझे तो कोई परेशानी नही है जिंदगी अच्छे से कट रही है मैं खुल के जीने की कोशिश कर रहा हूँ।
छोटी सी गुड़िया आइ है घर मे उसमे आपको देखता हूँ सोचता हूँ आप आये हो।
लेकिन आँसू आ जा रहें हैं लिखते वक्त क्या करूँ यार भाउक जो हूँ आपके जैसा स्ट्रांग लड़का नही हूँ।
आपकी बहुत सारी बातों को याद करता हूँ पता नही आपके जाने के बाद आपके इम्पोर्टेंस मुझे और कमी क्यों खल रही है।
शायद आप मुझे याद कर रहे हो। क्योकि मैं मतलबी हूँ मुझे पता है कोई मुझे याद करता है तो मुझे वो याद आता है।
आप जहां भी हो मैं कोशिश करूँगा आपका नाम मेरे नाम के आगे हो लोग बोले उसका नाती है।
दिल से ख्वाहिस है ऐसा आपके नाम को आगे रख के मुझे नाम कमाने की।
बस अब और क्या करूँ लिख सकता था लिख के रखा हूँ ये मिट भी जाये तो मन मे हमेशा रहता है।
I really miss you daadu.. 01-09-2020 मंगलवार। अभी लिखते लिखते 2 बज के सात मिनट हो गये। सो जाता हूँ।
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...