Now 05:13AM Good Morning Yarr Betu...😊
आज दिनांक 21 जनवरी 2019 को मैंने ये ब्लॉग बनाया और मुझे इसे बनाने का कोई कारण भी पता नहीं था मैने सोचा था की मैं पहले Goal के नाम से free ब्लॉग बनाऊंगा लेकिन मेरे द्वारा जब blogspot Dot com पर इस Goal वर्ड के लिए कोई ब्लॉग नाम नहीं मिला तो मैन सोचा की क्यों ना मेरे पहले ब्लॉग AtoZhindime जिसका अभी मैने 2018 में Domain Godady से Rexgin के नाम से ही खरीदा है और मैंने ये नाम खुद नहीं खरीदा है बल्कि ये नाम मेरे दोस्त राजेश पटेल द्वारा पहले उनके website के लिए खरीदा गया था और आज वह website बन्द होने के बाद मेरे ब्लॉग से हम दोनों ने उसे कनेक्ट कर दिया दोस्तों मैने ये ब्लॉग नाम आज इसलिए चुना है क्योकि अगर मैं आने वाले भविष्य में सफल हो जाता हूँ तो ये नाम कोई और ना खरीद ले जिससे मेरे website से उसको लाभ हो और मुझे नुकसान हो।
ये तो हुआ इस Website को खरीदने की बात अब मैं ये भी नहीं जानता की इसमें मैं क्या क्या लिखने वाला हूँ मैं इस ब्लॉग को ऐसे ब्लॉग के तौर पर खड़ा करना चाहता हूँ और उस ऊंचाई पर लेकर जाना चाहता हूँ जिस पर अभी कोई नहीं पहुच पाया है। मैं इसमें क्या क्या लिखूं कर के सोच रहा हूँ और फिर क्या क्या करना है इसके बारे में भी सोच रहा हूँ आगे मैं ऐसा क्या करूँ की मेरा जीवन अच्छे से गुजर सके लिए दो लाईन आपके सामने है-
नाम कमाने के लिए, मैं इस दुनिया में आया हूँ
और मैं नाम कमा के जाऊंगा जो हुआ सो हुआ।
अब ना मैं किसी से डर के भाग जाऊंगा।।
और मैं नाम कमा के जाऊंगा जो हुआ सो हुआ।
अब ना मैं किसी से डर के भाग जाऊंगा।।
फिर इसके बाद क्या लिखूं ये समझ नहीं आ रहा है मैं आपको ये सब 10:09 में लिख कर बता रहा हूँ , मेरा कल पेपर है फिर भी आपसे मैं रूबरू हो रहा हूँ , क्या ये मेरे लिए पागल पन है मैं कैसे ये कर रहा हूँ। ये मुझे समझ नहीं आ रहा है।
मैने ये ब्लॉग बनाने से पहले एक और ब्लॉग बनाया है जिसमें एडसेंस का अप्रूवल 30/11/2018 को मिला मुझे मेरे इस Blog का नाम मैने pcgyan1.blogspot.com (pcgyan1) रखा है मैने ये नाम सिर्फ Computers के लिए रखने का सोचा और pcgyan के नाम try किया लेकिन मुझे वो नाम नहीं मिल पाया और मैने फिर बाद में इसका नाम pcgyan की जगह pcgyan1 रखने की सोचा तो अब मैं इसमें आपको सिर्फ Computer से रिलेटेड टॉपिक पर ही जानकारी यहां पर देता हूँ। मैने इसमें एकांत एंड्राइड एप के बारे में रिव्यू लिखा है। लेकिन अब मैं उसमें रिव्यू नहीं लिखने वाला हूँ आपके लिए मैं ऐसी रिव्यू इस ब्लॉग में लिखने वाला हूँ इस ब्लॉग में मैं आपको मात्र Android mobile App की रिव्यू लिखकर बताने वाला हूँ तो गाईस आपने जिस प्रकार का प्यार मेरे उन दोनो blog के लिए दिखाया है उसी तरह का प्यार मेरे इस के लिए भी दिखाएं मैं एक पार्टिकुलर टॉपिक पर बात करने की सोच रहा हूँ अगर आपको किसी भी एप्प की रिव्यू जानना हो तो मेरे से कमेंट के माध्यम से सम्पर्क करके बताये मैं आपको इसका रिव्यू अगले दिन दूंगा ये मेरा आपसे वादा है। जिसे मैं। निभाने की पूरी कोशिश करूँगा।
तो ये Blog अब app के रिव्यू से भरने वाला है। आज मैं आपसे अनुमति लेता हूँ ओके यार कल मेरा Exam है। रात के 10:25 मिनट हो गए हैं मैं पढ़ने वाला हूँ मिलते हैं अपने अगले पोस्ट में। अभी मैं आपको लगातार गूगल के android app के बारे में रिव्यू देने वाला हूँ ऑफकोर्स google एक बहुत बड़ी कम्पनी है लेकिन इसका ही अपना app है जिसका Use हम बहुत ज्यादा करते हैं अपने दैनिक जीवन में तो दोस्तों आज तो मैं आपसे उतना ज्यादा बात नहीं कर सकता क्योकि कल मेरा Exam है।
ok bye
khilawan patel
ok bye
khilawan patel
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...