Now 06:35AM
ये दुख क्यों होता है यार कोई न ये पार्ट ऑफ लाइफ है 😊
खुश रहना ये आर्ट ऑफ लाइफ है। ❤️😀
खुश रहो यार क्या ही रखा है जींवन में...
Love you All ❤️
Good Morning😊
Have a good day...✍️
copychand...😎
Now 07:30AM
अभी जूता साफ करते करते मन में आ रहा था यार जिस माँ बाप ने आपको पालपोसकर बड़ा किया एक समय बाद पैसे और जमीन जायदाद के खातिर आप उसे अपने से दूर कर देते हैं।
ये गलत है चाहे पैसे हो या जमीन जायदाद कोई मायने नहीं रखता यार माँ पापा को कभी भी अलग नहीं करना चाहिये अपने पास ही रखना चाहिए चाहे कोई कुछ भी बोले।
यहां पर मैं कहूंगा बिल्कुल लोगों की बातों में ध्यान न दे और अपने माँ पापा का बिल्कुल ख्याल रखें।
बेटीयो का भी ये फर्ज बनता है कि यदि उन्हें पैसे और जमीन भी यदि नही दिया जा रहा तो भी अपने माँ पापा का ख्याल रखें।
मैं अपनी बेटी और बेटों का परवरिश ऐसे ही करूँगा उनके सामने धन दौलत बीच का बाधा न बने जैसे आज मेरे लिए बाधा नहीं है पैसा जरूरी है लेकिन माँ पापा के प्यार से या अपनों के प्यार से ज्यादा जरूरी नहीं है।
देखते हैं और कितना दुख होता है ऐसे समाज के बारे में जानकर लोगो के बारे में जानकर।
समाज में ये शिक्षा तो जाना ही चाहिए यार की माँ पापा बूढ़े होने के बाद बोझ नही होते अपने बच्चे जैसे हो जाते हैं जिद आ जाती है तो थोड़ा बहुत मान कर मना कर चलना पड़ता है।
Life उन्हीं की देन है यार उन्हें भला कोई कैसे दुखी कर सकता है कोई मूर्ख ही होगा जो उन्हें दुखी करे और वो नरक का भागी हो गया समझो भगवान को मनाना आसान है यार माँ बाप अगर रूठ जाए तो समझना भगवान भी अब आपसे मानने वाले नहीं है।
दुनिया में भाती2 के लोग रहते हैं उनमें से मैं एक हूँ जो सिर्फ ये जानकर सुनकर दुखी हो रहा हूँ कि लोग अपने माँ बाप के साथ ऐसा कर रहे हैं।
समाज में कुछ अच्छा करने का मौका मिले तब भी मैं अच्छा नहीं करूँगा क्योंकि जिस समाज में हम रहते हैं वो ऐसे मौकों पर कोई साथ नहीं देता तो फिर क्या ही मतलब का यार।
मैं अपना अपने परिवार का ख्याल रखूंगा बस दुनिया जाये भाड़ में भईया किसी को कोई मतलब नहीं तो मुझे भी मतलब नहीं ऐसे लोगों से।
ये लिख क्यों रहा हूँ सिर्फ इसलिये की याद रहे और मैं मन का भड़ास निकाल सकूँ क्योंकि इस डायरी का मालिक मैं हूँ। 😂
मुझे सुनने के लिए लोगों की जरूरत नहीं है ये काफी है मेरे भड़ास निकालने के लिए।
Ok bye अब खाना बनाते हैं baby see you soon❤️
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...