Now 06:14AM
GOOD MORNING 🌄 BHAI
कल असाइनमेंट चेक करवाना है यार आज लिखना पड़ेगा जो कुछ भी बांकी है या छूटा है उसे।
पढ़ना है पेपर नजदीक आ रहा है।
पैसे कमाने के लिए भी वीडियो अपलोड करना है और बेस्ट देना है अपना ok done बस इतना काम है आज का।
Now 06:36
कल दिमाग में ये आ रहा था यदि मन को या दिमाग को सोचने के लिए कहा जाए तो वह एक अच्छे वातावरण और शांत जगह में जहां कुछ भी चीजें बिखरी न हो और अबकुछ अरेंज हो वहां वो अच्छे से सोच सकता है। दिमाग भी सही फैसले और कुछ नया सोच पायेगा क्योंकि उसे आराम मिल रहा होगा बाहरी दुनिया से दूर शांत घर में जो कि मस्त बना हुआ है।
मुझे लगता है अमीर होने के बाद शायद व्यक्ति इसीलिए घर को पहले बनाता है। 😊
इसके अलावा भी कई प्रकार की सोच होती होगी मुझे नही पता बस यही लगा अगर घर अच्छा है सोने के लिये पर्याप्त संसाधन है अच्छे से नींद ले पा रहे हैं तब कोई दिक्कत नहीं आएगी ऐसे मुझे लगता है।
Now 11:03PM
सुकून तो इस जीने में है जो हर चीज का आनंद ले रहा है। जैसा वो है न बदलने का शौक न किसी को बदल देने का शौक सब रहें खुश 😊🥰
एक अच्छा शिक्षक वही है जो सबकुछ समझ कर चले न दिमाग की सुने न दिल की दुनिया की हित के लिए लोगों की हित के लिए काम करे।
घुस खाने से भी ज्यादा गुनाह है किसी के हक के और किसी के हिस्से के पैसे खाना।
आज माँ से एक घण्टे से भी ज्यादा बात की मैंने समझ ये आया माँ पप्पा अलग करने की चीज नही है न ही उन्हें अपने से दूर करना है जैसे उन्होंने मुझे पाल-पोसकर बड़ा किया है मेरा भी फर्ज बनता है उन्हें सम्हाल कर उनका ख्याल रखूं ये सीखा ये जाना और समझा मेरी बीवी चाहे कितना भी कुछ भी कहे मैं अपने माँ पापा को अपने पास ही रखूंगा हो सके तो मैं अपने भईया से अलग होऊँगा ही नहीं।
भगवान कभी ये दिन मत दिखाना की भईया से मुझे अलग होना पड़े।❤️
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...