Now 07:01AM Good Morning Kusu...😊 Now 10:48PM आज एक चीज समझ मे आई की हम जितना प्यार लोगों से करेंगे लोग हमसे उतना ही प्यार करेंगे। चाहे वो मेरी माँ हो या मेरे पापा वो मुझसे जितना प्यार करते हैं यदि उनसे मैं उतना प्यार न जताऊं तो प्यार वहीं खतम हो जाता है। रिश्ते भी ऐसे ही लंबे चलते जिसमें प्यार दोनों तरफ़ से हों।❤️ पर मेरा प्यार एकतरफा था और जींवन भर रहेगा। मिस you यार dost🥺 खुश रहो मस्त रहो।
Now 02:52PM
कल ये अच्छे से रिलाइज किया कि "जल में रहकर मगर से बैर नहीं किया जाता"
मैं यह भी कहता हूं यदि मुझे कभी ये मौका मिला कुछ सेवा करने सरकार की तरफ से चाहे वह कोई भी सेवा हो मैं ऐसी चोरी चुपके खाने वाली काम नहीं करूँगा सबका हिसाब और किताब रखूंगा साथ ही सब चीजें लोगों के साथ शेयर करूँगा।
इसके बावजूद यदि मुझपर अंदर ही अंदर खाने का आरोप लगेगा तो मैं कुछ भी नहीं कर सकता।
मैं अपना काम बस पूरी ईमानदारी के साथ करूँगा टीम वर्क भले रहे मुझे अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभानी है।
यहां दन्तेवाड़ा में भयंकर भ्रस्टाचार है यार 😂
ओके अब नींद लग रहा है bye यार 🧡
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...