Now 05:29AM
Good Morning Yarr...❤️
Now 07:54AM
बंधन में रहकर भी खुश हुआ जा सकता है बस आप सही मायने में खुश होना चाहते हों।
यदि आप खुश नहीं हो पा रहे तो शायद आप चाहते ही नहीं कि आप खुश हों।
अभी उस स्कूल में हूँ जहां मुझे भेजने की साजिश की जा रही थी 😂 #dantewada
Now 06:27PM
आज झंड लगा यार लाइफ किसी के लिए रोना भी बेकार लगा कोई वैल्यू ही नहीं है उल्टा मजाक का टॉपिक बना हुआ हूँ।
कुत्ते से भी गया गुजरा हूँ ऐसे लग रहा है।
Sorry for everything अब कोशिस करूँगा यार गलती हो ही न और ज्यादातर चुप ही रहूं न रहेगी बांस न बजेगी बांसुरी।
आखिर क्या ही कर्म किया यार जो इतना दर्द मिल रहा है।।
जरूर मैंने कुछ गलती की होगी यार जो मुझे सही लग रही होगी।
छोड़ो अब ऐसी गलती मत करना अकेले रहना कोई मेरा नहीं है सिवाय खुद के।
किसी के भरोसे मत रहना खुद करना जो कुछ भी करना है ओके। 😔😕🙁 😖😟😞😓☹️
मुझसे बच कर रहें मैं बहुत बुरा इंसान हूँ। 🤬
लोगो को कम मत समझना कई बार बस दिखावा किया जाता है उन्हें कुछ नहीं आता उन्हें आता रहता है फिर भी, मुँह में बोल देने पर बुरा लग जाता है। ऐसे लोगों से दूर रहें आप खुश रहेंगे।
जानकर बुरा लगा कि इस इंसान के लिये मैं 100% कर रहा हूँ वो सबकुछ कर रहा हूँ जो बन पड़ता है।
कोई न 30 साल बाद तो जाना ही है मरना ही है अभी भी मर भी गया तो क्या फर्क पड़ेगा यार।
लोग इस कदर होते हैं ये समझ नहीं आया था यार कोई इज्जत नहीं है यार मेरा खुद की नजरों में मुझे शर्म आ रही है। आखिर मैंने घर न जाने का फैसला क्यों ही न ले लिया क्यों घर नहीं गया। सबकुछ मैंने किया है मेरी गलती है अब से ये गलती नहीं करूँगा।
जो भी करूँगा सोच समझ कर करूँगा।
Now 10:10PM
उन लोगों का मजाक बनने से अच्छा है उनसे दूर हो जाओ मुझे नहीं आता दुख को छुपाना तो रो लेता हूँ तो क्या ही गुनाह कर दिया। जो बोलते हो क्या ही मतलब है उस रोने का जो अभी समझ नहीं रहे।
जवाब बनाना और उसे शाबित न होने पर आपकी मर्जी बोलना कोई इनसे सीखे।
कुछ तो गड़बड़ है या था दया जो उसने न देखने दी। 😊
Now 11:01PM
सच कहुँ तो जिसके लिए इतना भला बुरा लिखा है मैंने वो इतनी भी बुरी नहीं है।
उसने मुझे आज ही ये दिया था खाने के लिए जो अब दुख के वजह से खाया नहीं जा रहा उसने सिर्फ खाने को दिया दुख मैंने अपने आप से जाने अनजाने ले लिए।
और अब कुछ नहीं बचा है ऐसे लग रहा है।
यादें ऐसी नहीं बननी चाहिए अच्छी बननी चाहिए जो मैं नही बना पाया। ☹️
अब तो इस कदर बुरा बन गया हूँ...
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...