Now 04:20AM
Good Morning Ji
यार आज फिर धूल मिट्टी वाले सपने दिखे यार देखते हैं अब क्या रिजल्ट आता है और क्या मीनिंग निकल कर आते हैं।
फिलहाल अभी पढ़ना है तो bye ओ मोर सुकून।😊
Now 05:15AM
420 और 5 , 15 दोनों से नफरत हे यार फिलहाल नींद लागत हे Good Night ✍️
Now 06:40AM
चाह गई चिंता मिटी, मनुआ बेपरवाह।
जिनको कछु न चाहिए, वे साहन के साह॥
ये मैंने अपने लव फेलियर के बाद आत्मसात कर लिया था और अभी भी इसी पर कायम हूँ कोई परवाह ही नहीं है क्योंकि कोई चाहत नहीं है।
जो कुछ भी कर रहा हूँ निःस्वार्थ भाव से कर रहा हूँ जो भी परिणाम हो मेरे प्रभु के नाम है। जिन्होंने सिखाया और बताया #तुम ही ब्रम्ह हो
🤗तत त्वम असि🤗
Now 10:38AM
Hard reality of life...
सबको अपनी पड़ी है कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता।
सब अपने लिए ही करते हैं।
I am the one.
तत् त्वम असि, का अर्थ यहां पर गलत ना समझे इसका अर्थ होता है वह आप ही हैं तथा वह तुम ही हो।
हर किसी के बस की बात नहीं है अपने आप से सच बोल पाना।
मन में जो भी हो उसे लिख पाना मैं लिखता हूँ सिर्फ और सिर्फ अपने लिए।
मैं हूँ तब दुनिया है मैं नहीं तो फिर कुछ नहीं।
Now 11:22AM
आज के खाने से माँ की याद आ गयी यार आज की सब्जी ऐसे लग रही है जैसे पस्या में नमक डाल दिये हैं और खा रहे हैं, हुआ ये है इसमें तेल कम डला था वो तो ठीक है लेकिन जब सब्जी को भूंज रहे थे तब इतना भूंज दिए कि जो फोरन दिए थे वो भी जल गया तो बताओ स्वाद कहां से आये यार😂
आज का दिन ऐसे ही जाने वाला हे सिट्ठा खाओ और मोटाओ AS करो यार चील करो क्या ही टेंशन लेना बस 30 साल और फिर तो मुक्त जींवन मरण से।
फिलहाल अभी मुझे सोना है Good Night hn
Now 03:09AM
ये वीडियो देखने के बाद मुझे मेरे मेडीटेशन वाले दिन याद आ गए।
https://youtube.com/shorts/OvGlVuJXOQ8?si=tB8sYWEUgPB0h8iq
जब मुझे फील हुआ था अब तो मैं हमेशा खुश रहूँगा लेकिन ऐसा नहीं होता सच कहा इन्होंने मिलने के बाद भी।
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...