Now 05:24AM
Good Morning माँ and पापा
I miss you so much आप लोगों के काम में हाथ बटाने के दिन में आप लोगों से दूर रहकर पढ़ाई कर रहा हूँ।
कभी कभी लगता है कास चॉइस सेंटर को बंद नहीं किया होता। वहीं रहता आपके पास लेकिन माँ को नौकरी पसंद है तो नौकरी में आप सब से दूर रहना तो पड़ेगा ही।
नौकरी अच्छा है अपने जगह पर लेकिन घर से दूर रहना पड़ता है ये अच्छा नहीं है।
चलो फिर bye माँ और पापा Love You So Much I hope आपके सपने जल्द ही पूरे हों...🧡
अपनी कृपा ऐसे ही बनाये रखना। 🙏
Now 06:56AM
Life में अब किसी से प्यार नहीं करूँगा न ही किसी के लिए इतना फ्री रहूँगा की कोई भी मेरी लाइफ का मजाक उड़ाकर चला जाये साला मजाक बनाकर रखा है यार लाइफ को।
जा अब छोड़ दिया सबकुछ जो था वहीं रहेंगी सिर्फ यादें।
उसे डिलीट करने बोले तो उसे भी डिलीट कर दूंगा।
मुझे बस अब अपने मन की करनी है लाइफ मेरी है मैं जिसे चाहूं दूँ या न दूँ।
कनझट न यार मेन गोल ऊपर फोकस करे के छोड़ कचरा हो गया है मेरी लाइफ का।
जो मर्जी जैसा बोल के निकल ले रहे हैं मैं हूँ भी या नहीं ये भी लगता है कभी कभी।
Now 07:07AM
जो भी बोला था ये समझ के भूल जाना यार ऊपर ऊपर से बोला था। दिखावा था सब
Now 08:03AM
यार एकदम बेकार लग रहा है ऐसे लग रहा है जैसे गलत किया है जैसे
Now 08:06AM
एकदम बेचैनी महसूस हो रही है यार कुछ भी करने का मन नहीं कर रहा है।
ऐसे लग रहा है झंड जिंदगी है इससे अच्छा तो लाइफ ही न मिली होती यार।
छोड़ो जो होता है अच्छे के लिए होता है।
सबसे ज्यादा दुख इस बात का होता है कोई इंसान जो छोड़ना नहीं चाहता उसे बोला जाता है आप फ्री हो जा सकते हो।
तो हूँ फ्री अब क्या करूँ घुस्सा ने बर्बाद कर दिया अब कुछ भी नहीं हो सकता।
पर एकदम बेकार लग रहा है प्रभु।
Now 11:41PM
पता नहीं ऐसे वीडियो ही मेरे फीड में क्यों आते हैं जो रिलेटेबल होते हैं...
करियर को लेकर युद्ध चल रहे हैं कान्हा कैसे छोड़ दूं परिणाम जो भी हो...✌️
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...