Now 02:24AM
Good Morning Baby...🧡📚
Happy Children's day bachche...😊
Now 08:26AM
GOOD Morning again 🌻
कल की बातों से आज समझ आया यार शब्द केवल शब्द नहीं होते हैं उनमें हमारी भावनाएं, हमारे प्यार, हमारे केयर्स और भी बहुत सारी चीजें जुड़ी होती हैं जो जीवन को जीने में हमारी मदद करते हैं।
इसीलिए कहा गया है अच्छा सुनों, अच्छा बोलो आप अपने आप अच्छा करने लग जाओगे।
इसका प्रभाव पड़ता है भई मैंने खुद अनुभव किया है हम जैसे इंसान के साथ रहते हैं वैसे होने भी लग जाते हैं और ये नेचरल है पता भी नहीं चलता थोड़ा सा रुक कर सोचने पर पता चलता है थोड़ा सा पीछे मुड़कर देखने पर पता चलता है।
आज स्टेटस डालते समय मुझे baby वर्ड याद आ गया क्योंकि सही मायने में उसका मतलब छोटा सा बच्चा ही होता है।
लेकिन जब fisrt time सिर्फ एक बार use किया था, बोला था अपने लव के लिए तो वो एकदम से भड़क गई थी और ये शुरू शुरू था उसके बाद कभी मैंने ये वर्ड ही नहीं बोला उन्हें डायरेक्ट, इनडायरेक्ट तो बहुत बार बोल चुका हूं, बोलता रहूँगा ऐसे करने से कौन रोकेगा ये वर्ड मुझे मस्त लगता है लेकिन वाकई में इसे बच्चे के लिए यूज किया जाना चाहिए।
लेकिन अब ये मेरे लिए भी मिक्स हो गया है तो वर्ड्स सार यहीं निकल कर सामने आता है कि वर्ड्स जो भी हो प्यार होना चाहिए।
मम्मी से सीखो यार प्यार जताना कितना अच्छा से प्यार जताती हैं वो love you too ❤️ मम्मा जब मैं आ रहा था बहुत रोई थी वो मेरे लिए हमेशा से रोती आ रही है जब भी बाहर जाता हूँ।
Miss you माँ पता है, आपको मेरी लाइफ में बिल्कुल आपकी तरह प्यार करने वाली केयर करने वाली है एक है जो मुझसे बहुत प्यार करती है लेकिन उसने मना किया है मुझे बताने के लिए क्योंकि नजर लग जाती है, मम्मा तो मैं शेयर नहीं करता।
जिस तरह से मैं इस डायरी में लिख पा रहा हूं कास मैं रियल में अपनी मम्मा से बात कर पाता यार करूँगा एक दिन देखना। 😊
होंगी हर ख्वाहिशें पूरी बस सब्र और हौसला रख।
मंजिलें मिले न मिले मंजिलों को पाने के लिए रास्ते में चलने पड़ेंगे न तो इसके लिए जिगरा रख 😂...
Now 10:46PM
I am too disturb in the relationship of my ... and ...
क्या करें अब कल क्या सामने आता है देखते हैं फिलहाल।
Bye यार Good Night भी नहीं बोला मेरी ... ने।
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...