Now 12:43AM
◆ तो ये कहानी बन गयी आज तो मैम हो गई नाराज सिर्फ इस बात पर की मेरे दोस्त को उनकी लिखी कुछ लाइन की मैसेज दिख गई।
◆ और उस दोस्त ने कुछ बोल दिया उस बात को मैंने मैम को बता दिया बस यही है समस्या की जड़।
◆ अब क्या ही बताऊं आज क्या कुछ सीखा बहुत कुछ सीखा मैंने , मैम से अब शायद ही वे कभी मुझसे और मैं उनसे बात करूँ क्योंकि नाराजगी में क्या लिखा है पता है sorry से सब कुछ ठीक नहीं होता।
◆ ओके तो जो हुआ सो हुआ अब ये गलती मैं कभी नहीं करूंगा।
◆ मुझे भी उनपर इतना भरोसा नहीं करना चाहिए था कि वे ओपन माइंड की हैं राइट।
◆ कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें बताना ही उचित नही होता आज न बताया होता तो ये होता ही नहीं।
◆ यदि आप सच में गलत नहीं कर रहे तो किसी को बताने में क्या हर्ज है राइट।
◆ मुझे भी आज पता चला भाई लोग खुद बोलते हैं आप मेरे गुरु बनों और बन जाने पर बात ही नहीं मानते बेटे।
◆ तो बिटिया मेरी नाराज हो गयी है अब उसे कैसे मनाऊँ यार पढाई है सामने नेट का पेपर है।
◆ मुझे नहीं पता आगे क्या होगा। फिलहाल अभी उनका मुड़ एकदम ऑफ होगा मुझे पता है जिस तरह से लिख रही थी।
◆ ओके टेंशन लेने का नहीं कुछ भी मैंने गलत नहीं किया है और न ही उन्होंने।
◆ आज समझ में आया छोटी सी miss understanding लोगों के कितने अच्छे रिश्ते खराब कर देती है।
फिर भी Good Night Maim...
Now 04:18AM
◆ अब लिख रहा हूँ उससे से भी उन्हें प्रॉब्लम हो सकती है शायद वे ऐसा सोच लें तो उनके बारे में भी लिखना बंद आज से अभी से।
फिलहाल अभी कुछ देर पहले सोकर उठा था।
Good Morning Dear Zindagi...
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...