12:47AM
आज हमने देखा 12th Fail Movie जो कि IPS मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित है। जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।
अब आज नया साल का आगाज हो चुका है बेसक सूरज, चांद, तारे तो वहीं रहेंगे लेकिन कलेंडर बदल जायेगा, हमारे जीवन के कुछ पल भी गुजर जाएंगे।
लेकिन रह जाएंगी यादें जो आपकी और केवल आपकी हैं इसमें किसी का हिस्सा नहीं इसलिए इसे संजो कर रखें।
शायद यह कुछ सिख दे जाएं या कोई खुशी के पल हों इसमें तो पढ़ते समय कुछ मुस्कान आपके चेहरे पर दे जाएं।
तो शुभ रात्रि आपको नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं और आने वाला वर्ष आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आएं।
Happy New Year Dear...💐💐💐
इसे संजोग कहुँ या क्या मुझे नहीं पता लेकिन यह मेरा तीसरा साल है जब मैं नव वर्ष की रात जाग रहा हूँ।
आपको याद करते हुए विश कर रहा हूँ। फोन करने का मौका मिले तो फोन कर लेना यार।
Thank You Dear...
Now 06:56AM
कल देर से सोया था न इसलिए आज 2024 की पहली सुबह Good Morning यार...💐
2023 की डायरी हमने पूरी नहीं पढ़ी है लेकिन इतना पढा है कि समझ में आ गया प्लान बनाये हैं लेकिन अमल में लाये नहीं हैं।
तो ठीक है 2024 में सब एक साथ करेंगे।
Now 08:59AM
गीता का प्रथम श्लोक
||001||
धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः ।
मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत संजय ॥
भावार्थ : धृतराष्ट्र बोले- हे संजय! धर्मभूमि कुरुक्षेत्र में एकत्रित, युद्ध की इच्छावाले मेरे और पाण्डु के पुत्रों ने क्या किया?॥1।।
कुरुक्षेत्र में जब कौरवों और पांडवो की सेना पहुंच गई तब महाराज धृतराष्ट्र ने संजय से पूछा है संजय मुझे अपनी दिव्य दृष्टि से ये बताओ कि कुरुक्षेत्र में क्या हो रहा है?
संजय को भगवन कृष्ण ने दिव्य दृष्टि प्रदान की थी ये दिव्य दृष्टि संजय को इसलिए दी गयी थी ताकि वह, धृतराष्ट्र को कुरुक्षेत्र में हुई घटनाओं का पूरा वर्णन बता सके।
हर साल मैं बहुत कुछ करने की सोचता हूँ लेकिन कर नहीं पाता तो इस साल हम सोचेंगे, सीधा करेंगे।
यह पहला शुरुआत है।
Now 09:40AM
तो अब खाना पीना हो गया है और हम जाएंगे डाइट डीएड क्लास के लिए और सुबह के 10:00 से 5:00 तक हम वही रहेंगे।
Now 11:00PM
अभी रात के 11 बजे मुझे आपकी याद आ रही है मतलब क्या है मुझे नहीं पता और मुझसे ऐसी क्या गलती हुई है जिससे कि दोस्त की तरह भी बात नहीं कर सकते।
जैसा मैने सोचा था वहीं हो रहा है एक लड़का है जिसका ब्रेकप हो गया है उसका हाल बेहाल है जैसे मेरा था और कभी मैंने सोचा था कि मैं जब सफल हो जाऊंगा जीवन में पैसे कमा रहा होऊंगा तब ऐसे लोगों की मदद करूँगा।
तो भगवान आखिर मुझसे कहना क्या चाहता है।।
एक बात का याद रखना मैं उसे रोने नहीं दूंगा मेरा भाई है वो।
जिसका भी दिल टूटेगा वो मेरा अपना है जीवन में कभी किसी का ऐसा दिल न टूटे बहुत तकलीफ होती है यार...
त चुप सो जा मोर जान Good Night... G M. A.
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...