मुझे नहीं पता आप कहाँ हो घर में हो या कहीं घूमने गए हो और किस हाल में हो लेकिन यादें मेरा पीछा नहीं छोड़ रहीं हैं।
हर दिन Baby लिखने का मतलब ये नहीं कि मैं आपसे दूर जाना चाहता हूँ।
या पास आना चाहता हूँ उसका मतलब सिर्फ ख्यालों तक सीमित है।
रियल लाइफ में उसका कोइ वजूद नहीं है।
प्लीज यार वाट्सप चला ले या फिर किसी और नम्बर से चलाते होगे तो मैसेज कर न फोटो वगेरा कुछ नहीं मागूँगा।
चल छोड़ यार मन लागहि ते दिन गोठिया लेबे।
ओके बाय बेबी 😘
मैं बेकार आदमी था , हूँ और अब शायद रहूँ क्योंकि जीवन में लव नामक बीमारी से पंगा जो ले लिया था।
मूड ऑफ है यार सूबे सूबे एकदम डर वाला सपना।
Now 04:10AM
पहले मैं चाहता था कि जब मेरी मृत्यु हो तब मैं उनसे बात करके मरूं या उन्हें देख कर मरूँ लेकिन अब समझ में आ रहा है कि कितना दुख होगा मुझे।
इसलिए मैं चाहता हूँ कि मेरी जब मृत्यु हो तो मुझे खुद को पता ही न चले।
Now 05:09AM
पिछले कुछ मिनट से मुझे न जाने क्यों अफसोस हो रहा है कि मैंने उस समय गलत किया था वाट्सप अनइंस्टाल करके।
और अब वो उसका बदला ले रही है। खैर जैसे करनी वैसे भरनी ग गलत करे रहेन वोकर साथ त आज हमर साथ होत हे।
चल प्रभु बाय यार I miss You Too Dear...
Now 07:00AM
So Sorry Dear...
Happy Dipawali...😀
आपके जीवन में हो खुशियों का बहार ,
मुबारक हो आपको यह दीपावली का त्यौहार।
कल तक साथ थे आज साथ नहीं हो फिर भी जुड़े हो मुझसे पता है मुझे, दोस्त हूँ तुम्हारा...
हमको समझो न आवारा
😊 धन धान्य से भरपूर हो आपका घर-बार💐 |
हैप्पी दीपावली त्यौहार,,,
Happy Dipawali From Your best wisher.
Now 10:13PM
Good Night Dear...😘
Now 10:16PM
मुझे नहीं पता उस लड़के के अंदर क्या चलता है लेकिन आज भी वह अपने ब्लॉग से मेरे लिखे कंटेंट को नहीं हटा रहा है।
मैं अंदर से दुखी महसूस कर रहा हूँ और उसके इस गद्दारी के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि उसे इसकी सजा जरूर दे।
दूसरे के कंटेंट को हटाने के बाद फिर से डालना ये कहाँ का न्याय है।
अगर सच में मेरे साथ गलत हुआ है, तो बूढ़ी गौटिन से भी कहूँगा इसकी सजा उसे दे और ऐसे दे
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...