यूं ही नहीं भगवान ने आंखों में आँसू दिए होंगे।
आंखों से आँसू दो वजह से निकलती है एक दुख और दूसरा दुख है।
अरे एक बात भूल गया आंखों में कचरा चला जाये तब भी आंसू निकलते है। 4😊
और किसी के जीवन में वो कचरा मैं हूँ।
Sorry Dost आंसू मत बहाना क्योंकि मैं निकल चुका हूँ आपकी आंखों से।
Good Morning Have a Nice Day...😘
Now 05:46AM
उम्र के तमाम वो पल निकल गए सिर्फ उनकी याद में,
अब बची है थोड़ी सी जिंदगी कहती है अब तो याद करना छोड़ दे।
कहीं प्राण न निकल जाए तकलीफ होगी उसे,
कहता है मन तकलीफ तो सारी जिंदगी है पर जो सहकर भी जी जाए वहीं मेरी जिंदगी है।
तो सच यही है वो खुश रहे मैं जैसा भी रहूँ जैसी उनकी मर्जी बात करने का मन करे कर ले न करने का मन करे ना करे।
कोई तकलीफ किसी को जिंदगी तुम्हें ?
चलो ठीक है करते हैं आज का कार्यक्रम प्रारम्भ...
ओम नमः शिवाय 💐
Now 05:22PM
I am mentaly disturb i want something in my life to make me happy now what i am doing i dont know!
Its not true actualy i know but how to controle them i dont know!
Its just imagination if i am working on anything i will not be disturb.
So lets do anything what i want ok.
Thanks Buddy Keep Smile Every Moment in Life. ok bye
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...