तुमने मुझे क्यों छोड़ा ये सवाल नहीं है ये हकीकत है।
आज तुम फिर सपने में आई थी ये बता नहीं रहा हकीकत है।।
अभी रात के 04:08AM हो रहे हैं और अभी कुछ देर पहले मेरी नींद खुली।
मेरे सपनों की जो राजकुमारी है वो शायद मुझे याद कर रहीं थीं या मैं ही उन्हें याद कर रहा था पता नहीं लेकिन जिस तरीके से मैं उनके साथ व्यवहार कर रहा हूँ बात भी नहीं करता न ही उन्हें बर्थडे विस् करता हूँ न ही कुछ और।
ऐसा अगर चलता रहा तो सच में एक दिन ऐसा होगा जिस दिन वो मुझसे कहेगी कौन खिलावन मुझे नहीं पता मैं नहीं जानती।
मेरे लिए उन्हें भूलना बहोत मुश्किल है जीवन के अंतिम समय तक भी वो याद रहेंगी।
उनका मुझसे या मेरा उनसे न मिल पाने की सबसे बड़ी वजह है पैसे न तो मेरे पास थे और न ही उनके पास थे।
सब तरफ एक हो डर था शादी तो कर लूं पर जीने के लिए कुछ तो आधार हो।
दूसरा फैक्टर था समाज आज भी हमारे गांव में (27.12.2022) समाज में जो दूसरी जाति के लड़की से या लड़का से शादी करता है तो दण्ड लिया जाता है।
अब इसकी शुरुआत कब हुई थी मुझे नहीं पता लेकिन ये भी एक अन्धानुषरण है लोग कुछ भी फॉलो करते आ रहे हैं।
एक प्रथा जो उस समय के लिए अच्छी थी जरूरी नहीं आज भी अच्छी हो मेरे हिसाब से।
कुछ तो बदलाव होने चाहिए जो लोगों को सुख दे खुशी दे दुख नहीं।
अगर इस समाज ने मुझे दुख दिया है तो जाहिर सी बात है समाज के प्रति मेरा मन उदासीन ही रहेगा क्योंकि समाज ने कभी मेरा भला चाहा ही नहीं है।
लोग इज्जत की बात करते हैं मान की बात करते हैं इन सबकी वैल्यू क्या मेरी खुशी से ज्यादा थी नहीं जीवन में वो मेरी पहली और आखरी मोहब्बत थी है और रहेगी।
जिंदगी सिर्फ और सिर्फ काटा जा रहा है जिया नहीं जा रहा बस भगवान से यही दुआ है जल्दी कट जाए।
और एक बात यदि मेरी शादी होती है तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं उनसे अब प्यार नहीं करता मैं तो सबसे प्यार करूँगा तब जब सब मुझसे प्यार भी नहीं करेंगे।
ऐसा क्या है या था जो मुझसे खो गया कुछ भी नहीं।
जीवन में कभी भी दुखी मत होना जो होता है अच्छे के लिए होता है बस इस बात को याद रखना।
मैं जिंदगी काट नहीं रहा जी रहा हूँ वो तो घुससे में लिख दिया।
सच कहूं तो मैं खुश हूं अपने जीवन से अपनी निंदा से अपनो से सब से अब कुछ भी ऐसा नहीं है जिसके खोने का डर हो।
सब कुछ मुझमें मेरे अंदर है।
तुम भी।
Good Morning Dear...😘
लव यू 3000 💛
ये सब मेरे लिए वजह भले तुम हो पर लिख मैं अपने लिए रहा हूँ तुम तो मेरे मांझी हो रे जब तक तोड़ोगे नहीं तब तक छोड़ने वाले हो भी नहीं।
जिन्हें भी लगता हो मैं गलत हूँ कमेंट करो बताओ मुझे मैं क्यों गलत हूँ।
मुझे जानना है। मिलता हूँ कुछ समय बाद जीवन की यादों के साथ जय हिंद।
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...