Good afternoon Dear...
12:52PM
आज सुबह मेरे पास मोबाइल नहीं था तो जल्दी उठ के तैयार हो गया और मन में उन्हें Good Morning wish किया जिन्हें हर रोज करता हूँ।
कान्हा का नाम लिया फिर चल पड़ा अपने हर रोज की तरह व्ययाम करने।
वहां से आने के बाद भी मैने मोबाइल नहीं पकड़ा क्योंकि मोबाइल मेरी बिटिया के पास थी।
फिर थोड़ी सी पढाई की लोकसभा, राज्यसभा के बारे में उसके बाद नहाने चला गया।
नहा खा कर फिर दुकान आया अपने तेंदुकोना में यहां आकर मोबाइल को देखा उसमें मैसेज था।
यूट्यूब का एक लिंक आया था फिर थोड़ा सा देखा लगभग एक मिनट या उससे भी कम फिर मैं मोबाइल को पकड़कर आधार सेंटर गया।
बिटिया के आधार को बनाना था उसे पूछने के लिए तो वहां से आने के बाद मुझे याद आया मैने वीडियो पूरा नहीं देखा है।
फिर मुझे याद आया कि डेली वाला अपना काम भी नहीं किया है ये मैसेज बीच में आया है तो इसे हम बाद में भी देख सकते हैं यूट्यूब का वीडियो तो अब मैं देखने वाला हूँ।
देखते हैं देखने के बाद क्या रियेक्सन होता है मेरा।
कल मोबाइल मेरे पास नहीं था और कल जल्दी सो गया था इसलिए नहीं देख पाया सॉरी मित्रा...😊
अभी देखत हों रुक
Now 02:33PM
तो उन्होंने जो लिंक भेजा था उस वीडियो को पूरा देखा मैंने और मुझे उस वीडियो में जो बताया गया है वो अच्छा लगा।
मैंने बहोत पहले ही वो महसूस कर लिया है जो उस वीडियो में बताया गया है और जैसे कि मुझे हर सिचुवेशन से निकलने में औरों के मुकाबले ज्यादा समय लगता है।
वैसे ही बहोत ज्यादा समय लग रहा है...
आसानी से मेरी जिंदगी में आप नहीं आये थे मैंने बहोत मुश्किल में आपको मेरे जीवन मेंआने दिया था।
हार्ड माइंडसेट वालो का यही प्रॉब्लम है।
तो समय तो लगेगा न यार बाहर निकलने में...
आपको लगता होगा मैं बहोत ज्यादा मोटिवेशनल वीडियो देखता हूँ और उसी वजह से आपके लिए अटेचमेंट हुआ होगा।
तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, वीडियो अपने जगह है मैं अपने जगह हूँ।
अब ये कमाल का सहयोग है कि आज ही ये वीडियो आया है जिनके वीडियो मैं ज्यादा देखता हूँ उनके चैनल पर।
और एक बात अभी वहां मोटिवेशनल कुछ भी नहीं चल रहा वहां अभी कुछ अलग ही चल रहा है 51 वां एपिसोड है अभी आज का👇
फिक्र मत करयो ये लड़का अलग है तुमसे कभी दूर नहीं होगा।
हम दोस्त नहीं भी रहे तो क्या हुआ इंसान तो है न बस।
लगेगा मैं याद नहीं करता मैसेज नहीं करता और बात भी नही करता पर ये सब जान बूझ के है।
क्योंकि मैं मतलबी हूँ सिंपल 😊
खुश हूं यार आज
Now 06:17PM
आज बड़े दिनों बाद मैच देख रहा था जिम्बाम्बे और पाकिस्तान का गुरुजी के साथ मजा आया जिम्बाम्बे शुरू में अच्छा खेल रहा था लेकिन 95 रन के बाद लडखडा गया और विकेट उसके जल्दी से गिरने लगे दबाव के कारण ज्यादा रन नहीं बना पाये मात्र 130 रन पर उनका पारी समाप्त हो गया.
आगे अब घर में जाकर देखते हैं क्या होगा सो अभी से GOOD NIGHT DEAR AAAAA...
लेपटोप के कैमरे से स्क्रीन शॉट नही ले सकते |
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...