🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
Happy Birthday M. A. मैं चाहता हूँ तुम्हें दुनिया की वो सारी खुशियाँ मिले जो तुम्हें कभी भी थोड़ा सा गम का एहसास न होने दे।
हम दोनों में कभी बात हो न हो पर मैं चाहता हूँ जब भी बात हो ऐसे बात हो जैसे हम दोनों अब भी पहले के जैसे दोस्त हैं।
I Hope सबकुछ अच्छा हो निनी भी ठीक होगी न उसको भी ढेर सारा प्यार और सच बता रहा हूँ अभी रात के 2:30 बजने वाले हैं। अगर तुम्हारी शादी नहीं हुई होती न तो अभी फोन करता।
अब शादी होने के बाद डर लगता है यार कहीं कुछ प्रॉब्लम न हो जाये।
तो सबकुछ ठीक है मैं भी ठीक हूँ। हम सब ठीक हैं।
मेरी नींद खुली मैने लिख दिया।
Love Forever पर केयर नहीं कर सकता मुझे यह अधिकार तुमने दिया ही नहीं।
Love Forever ये सिर्फ मेरी तरफ से है तुमने तो कभी किया ही नहीं।
मजाक में लिख रहा हूँ सीरियस मत होना मैं चाहता था तुम्हें खुश देखना चाहता रहूँगा तुम खुश रहो।
जिंदगी में अब कोई गम नहीं है बस मन थोड़ा सा इधर उधर भागता रहता है।
देख यार ये पोस्ट पढ़ने के बाद ये मत सोचना ये आज भी मुझ पर मरता है या प्यार करता है, जब तक साँसें रहेंगी प्यार रहेगा यादें रहेंगी।
पर दुनिया से अलग मेरे हिसाब से अब खुश निनी (कुसु) को एक पप्पी दे। दूर है सो रही है कुछ भी कर रही हो उसको मेरी तरफ से गाल में एक पप्पी देना।
बोलना Thank You बेटा मेरी जिंदगी में आने के लिये।
चल ठीक हे में फिर से सोवत हों Good Night
Thank you Dear...😎
Ok Bye 💛💛💛
![]() |
From AJ |
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 🌼
Now 10:34AM
का बात हे भई आज तो Thank You घलो नई कहिस।
ले ग कहीं नई होय कहि करत रहिस होही।
जल्दी जल्दी में भुला गिस होही, Thank You. Thank You Very Much Dear I am Happy Because today your birthday.
Today my dream girl birthday 😎😊 Thank You.
हमारे गाँव का दोस्त sr भी अब मुझे नहीं बताता कहा कहा फॉर्म भर रहा है चुपके चुपके फॉर्म भरकर खुश है।
अब मुझे लग रहा है मुझे खूब सारा धोखा दिया जा रहा है और इसका बदला मैं लेकर रहूँगा।
👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹👹
कैसे पढाई करके और कैसे बस सबसे आगे नहीं अपने आप से आगे निकलकर।
हा हा...😊🤭
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...