लाइफ में...
बस एक सुबह होती है और फिर एक रात मुझे नहीं पता आप सपने में क्यों आते हो प्लीज भगवान मैं नहीं चाहता किसी को कोई खुश रहे न रहे मुझे क्या मतलब।
बस थी एक जो कभी रूठा नहीं करती थी मैं तो उसके लिए पागल था हूँ रहूँगा।
उसे खुश रखना चाहता था, अपने पास रखना चाहता था, चाहता था हर रोज खाना खाते समय वो मुझे देखे चौखट पर खड़े होके।
आज भी एक दिन ऐसा नही गया जिस दिन उसे याद न किया हो। मुझे पता है मैं गलत हूँ।
और मैं चाहता हूँ भगवान मुझे इसकी सजा दे।
नहीं तो मैं ही धीरे धीरे अपनी जान ले लूँगा यही सब ख्याल में आते हैं तो भला खुश कैसे रहूँ।
Sorry यार मैं न तो एक दोस्त बन सका न एक अच्छा इंसान।
Bad boy.
अब Good Morning कैसे होगी बताओ सुबह उठते ही ऐसे ख्याल अरे मेरी सोच से किसी को घण्टा कुछ फर्क नहीं पड़ता अगर पड़ता तो आज मेरी दुनिया अलग होती।
न तो मुझे फर्क पड़ता है न ही इस दुनिया को तो क्यों न ऐसा कुछ करें जो अच्छा हो इस पूरे जहान के लिए।
ओके तो सब कुछ याद होते हुए भी भुलाकर
Good Morning Dear Have a Nice Day...😎
Keep smile and love for my kushu...😊💛
![]() |
बस इतना ही इग्नोर करना है। |
यहां कोई नहीं है मेरा न मन न तन सबकुछ माँ बाप का है हां ये कपड़े भी यहां तक कि मैं भी जो बोलेंगे करूँगा जिसके लिए लड़ा उसको मना कर दिया अब क्या और किसके लिए लड़ूं खुद को खोने से बड़ा दुख क्या हो सकता है किस्मत पर हँसते हुए।
Now 04:59AM
सच में लोग जो कहते हैं वह कहाँ तक सही है जीना है तो रामायण देख लो मरना है तो भागवत देख लो।
इसका मतलब मैंने उल्टा कर लिया इसीलिए मरने के ख्याल आते हैं।
सबके अपने अपने थॉट होते हैं बॉस ऐसा कुछ भी नही है।
मुझे अपने आप पर हँसी क्यों आती है अभी आ रही है ओके अभी बाय चल रहा हूँ पैदल।
Now 10:43AM
जो होना है होकर रहता है ऐसा नहीं है जो आपका मन कहता है वैसे ही होता है आज मैंने वीडियो देखा आरती छोटू का प्यार वाला जिसमें उसके जीजा ने छोटू को मार दिया।
मुझे नहीं पता यार लोग इतना सीरियस क्यों हैं प्यार को लेकर मैं तो चाहता हूँ कि लोग कभी भी सीरियस न हों।
मैं खुद सीरियस नहीं हूँ प्यार को लेकर जो हुआ सो हुआ जो होना है हो गया।
लेकिन किसी के प्यार को अलग नहीं करना चाहिये।
उनके जीजा ने बहोत गलत किया है सजा तो उन्हें मिलना चाहिये।
ससुरा उनका घुस्सा इतना बढ़ गया कि लड़का को ही मार दिया गलत है यार।
प्यार दोनों तरफ से है और आप ऐसा कर रहे हैं गलत है, एकतरफा प्यार है लड़का या लड़की उस पर मरे जा रही है या मारे जा रहा है तब थोड़ा सा डाट फटकार आप करें यह सही हो सकता है।
क्योंकि एकतरफा प्यार में परेशानियां ज्यादा हो सकती हैं शादी होने के बाद भी, लेकिन अगर दोनों तरफ से है प्यार तो मना मत करो एक हो जाने दो दोनों को।
मेरे हिसाब से लव मैरिज बुरा नहीं है अगर दोनों एक दूसरे को बखूबी समझते हैं केयर करते हैं तब नहीं तो यह भी बुरा है।
सबसे अच्छा कुछ भी नहीं और सबसे बुरा भी कुछ नहीं सब अपने अपने जगह पर सही हैं यदि विश्व का कल्याण हो।
ये बस मेरी सोच है क्योंकि मुझे पता है एक तरफा प्यार कभी भी आपको खुशी नहीं दे सकता।
मुझे हुआ था है और रहेगा एकतरफा प्यार जिससे मैं प्यार करता हूँ वो मुझसे प्यार करती ही नहीं तो मुझे फर्क भी नहीं पड़ता वो खुश है बस इतना काफी है।
भगवान उसे हमेशा खुश रखे जो वो चाहती है उसे वो मिले।
कभी भी घुससे में आकर किसी को अलग मत करना क्या पता भगवान कुछ और चाहता हो।
Now 11:30AM
आज का टाइटल में भले ही लिख दिया है ऐसा क्या रखा है यार लाइफ में लेकिन बहोत कुछ रखा अगर आपको पता आज का दिन छोटू और आरती के लिये भगवान उन्हें जीने की हिम्मत दे।
मुझे कुछ न दे बस साथ रहें...
Now 12:03PM
कुछ नई बस पढाई करत हों 2 बजे तक हाय...
ऐसे प्यार करने वालों को सलाम छोटू की आत्मा को भगवान शांति दे।
AJ buddy मुझे आपका बर्थडे याद नहीं आ रहा बॉस आप नहीं हो नहीं तो पक्का आप मेरे दोस्त होते।
Now 2:01AM
मोला एक चीज समझ नई आत हे में बहोत ज्यादा सीरियस काबर हो जाथों कोई भी बात ल लेके।
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...