यार ये हो क्या रहा है?
सच में मेरा ध्यान खाली उसी ब्लॉग की तरफ है जो कभी हम दोनों का हुआ करता था।
RP बड़ा कमीना निकला हरामी सुबह सुबह मेरी गाली और बद्दुआ ले रहा है।
कंटेंट अभी भी नहीं हटा रहा जबकि मैने उसे पहले से बोला हुआ था कि भाई जब भी अलग होंगे मेरा कंटेंट मेरे पास होगा तूँ अपना डोमेन नेम रख लेना अब वह ऐसा कर रहा है जो मैंने कभी सपने में तो नहीं सोचा था लेकिन हकीकत में ख्याल आया था अगर ऐसा कर दे तो।
पर भरोसे का चादर इतना बड़ा था जिसमें मैं अपने आप को ढक कर बन्द कर दिया था।
अब हाल ऐसा है कोई भी तरीका नहीं बचा जिससे मैं उसका कंटेंट हटा सकूँ।
सच में अपने आप से ज्यादा भरोषा किसी पर नहीं करना चाहिये।
Any way जो भी हो ऊपर वाला का साथ है। क्या होगा मुझे नहीं पता एक दो बार औऱ बोल के देखना है मेरे सारे अच्छे अच्छे कंटेंट को रख लिया है।
और पासवर्ड को बदल दिया है, ऐसा विश्वासघाती दोस्त किसी को न मिले अगर RP कभी भी मेरे इस ब्लॉग को पढ़े तो ये बात हमेशा उसे याद होनी चाहिए कि उसने कभी ऐसा किया था।
मैं पढू तो लगना चाहिए कभी ऐसा मेरे साथ हुआ था अब ऐसा नहीं होगा। ओके
So Good Morning आज की सुबह बड़ा ही अजीब है क्योंकि आज सबसे पहले ब्लॉग की चर्चा कर दी।
वो इसलिये क्योंकि जब भी मैं उससे बात करता था तो ब्लॉग के बारे में भी कभी कभी बात करता था।
तो जाहिर सी बात है उसकी याद के साथ ब्लॉग जुड़ा हुआ है।
इसलिए बातें हो जाती हैं ब्लॉग वाली।
चाहे कितना भी दिन खराब हो मुड़ खराब हो दिन की सुरुआत अच्छे से होनी चाहिए।
🤗🤗🤗Good Morning 💐💐💐
Now 01:37
After lunch I am with 💛💛💛💛
💐 जय श्रीराधे जय श्री कृष्णा 💐 |
Second self but fadu expression...
He he pagal...🤣 |
Sorry krishna this is my love for you I am your die heart fan...
तुमसे पहले भी किसी और का फैन हूँ सॉरी घोंचू कान्हां 🙏🤗
किसका अपनी वा...ली...💐 का। हाँ समझ गए।
Second pic mast hai
ReplyDeleteHe he Thank You...
ReplyDelete