रख हौसला जब वो मंजर भी आएगा।
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा।
खुद, खुदा एक दिन बन्दे से पूछेगा की बता तेरी रजा क्या है?
Good Morning... 😊
Have a nice day. 💛💛💛
Now 03:53AM
RRR और The social network movie को यूट्यूब में अपलोड कर दिया था कल सोने से पहले अभी नोटिफिकेशन आया था तो दोनों को अब मैने रिमूव कर दिया है।
सब वेस्ट ऑफ टाइम है किसी का भी कंटेंट हमें यूज नहीं करना चाहिए मुझे भी अपने कंटेंट का एक क्लोन बनाकर रखना चाहिए था ताकि मैं भी क्लेम कर सकता कि ये कंटेंट मेरा है।
आज सुबह साढ़े तीन बजे ये जाना और सीखा की आप यदि कंटेंट के सही और असली मालिक हो तो आपके पास प्रूफ होना चाहिए।
मुझे क्या करना था अपने ब्लॉग के लिए सबसे पहले मुझे अपने ही किसी डेमो ब्लॉग में कंटेंट को पब्लिश करना था फिर उसके बाद RP और मेरे वाले ब्लॉग पब्लिश करना था।
वो अभी काम आए रहता अब तो मैं क्लेम नही कर सकता क्योंकि मेरे पास कोई प्रूफ नहीं कि वह मेरा कंटेंट है।
गयी भैस पानी में 🤣
सिर्फ मैं जानता हूँ वो मेरा कंटेंट है और RP जानता है कि वह मेरा कंटेंट है।
लेकिन गूगल नहीं जानता कि वो सिर्फ मेरा कंटेंट है और अब हम दोनों अलग हो गए हैं।
तो ये गलती कभी भी हमें नहीं करनी है आज से अभी से एक डेमो होना जरूरी है ताकि हम क्लेम कर सकें कि ये मेरा कंटेंट है इसने डाला है तो प्लीज गूगल इसे हटा दो।
ओके तो अच्छा लगा कुछ नया सीखा आज सुबह सुबह ।
जय श्री कृष्ण 🙏🙏🙏
मिलते हैं कुछ और बातों के साथ। 🖐️
Now 05:04AM
ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ क्यों उसने मुझे रिमूव किया मैंने कहा उसे की भाई पैसे की जरूरत थी यार इसलिए बोला।
मैंने उसे कहा भाई अभी मैं काम करने के लिए तैयार हूँ लेकिन वो माना नहीं।
ऐसा मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि एक दिन ये भी मुझे ब्लॉग से रिमूव कर देगा।
बल्कि मैने सोचा था दोनों साथ मे काम करके खूब पैसे कमाएंगे।
पर अब कुछ अलग सिन है बॉस इसलिए कहते हैं खुद से ज्यादा कभी भी किसी पर विश्वास मत करो।
अब ऐसा भी नहीं करेंगे।
उस ब्लॉग को लेकर क्या क्या करने का सोचा था यार सब गया।
सो जो हुआ, सो हुआ अब अपना वाला है तो न उस पर ध्यान देते हैं और अच्छे से काम करता हूँ।
क्या पता प्रभु ने उससे भी बड़ा कुछ सोचा हो मेरे लिए।
तो ये आखरी बार था अब हम उस ब्लॉग के बारे में किसी से भी बात नहीं करेंगे।
कोई पूछे तो सिर्फ ये कह देना है था कभी अब नहीं है। लेकिन सच कहूँ तो वो मेरा पहला प्यार था जिसके लिए मैं रात भर नहीं सोया था।
इनफैक्ट जब भी मुझे कुछ भाया है, नींद उन हर रातों को नहीं आया है जिस दिन भाया है।
चलो ठीक है भईया अब व्ययाम कर ले ग।
जो होता है अच्छे के लिए होता है।
सब ठीक 😊 Keep Smile...
Now 05:56AM
This video make my day...
Thank You...💛
ये वीडियो मुझे याद दिलाती है प्रतिमा मैम की पहली बार मुझे किसी मैम से इतना ज्यादा लगाव हुआ था इनफैक्ट मैं अपनी माँ से भी कहता था कि वह आपके जैसी है।
जिंदगी में कभी मैंने किसी से करियर को लेकर सलाह नहीं मांगी थी लेकिन उनसे पहली बार पूछा और कहा था मैम मैं प्रोफेसर की तैयारी करना चाहता हूँ इसके लिए कैसे और क्या क्या तैयारी करना पड़ता है आप बताना।
उन्होंने बोला था हाँ बिल्कुल बताऊंगी और उन्होंने बताया भी की कैसे तैयारी करनी है और कौन कौन से बुक्स मुझे पढ़ना चाहिए।
तो ऐसे मैम सबको मीले जो स्टूडेंट की भावनाओं को समझ सके।
सच में ये माँ की तरह ही होते हैं, इसलिए कद्र करो अपने अपने गुरुओं की।
Thank you thank you pratima maim 💛 se...
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...