शिकायतें खतम जो खुद के लिए कुछ न कर सका वो दूसरों के लिए क्या खाक करेगा।
आया था ऐसे ही दुनिया में ऐसे ही ... ।
Good Morning...
Now 04:55AM
बड़ दिन होगे ग गोठियात निये 😡
Now 04:54AM
सबकी अपनी अपनी मजबूरी होती है।
मेरी बस इतनी है की कहि कुछ मेरी वजह से गलत न हो जाये।
Now 05:01AM
बार बार ब्लॉग को देख रहा हूँ मैं ऐसा उम्मीद क्यों कर रहा हूँ कहीं न कहीं फिर से वह मेरे ब्लॉग को देखेगी।
उसे भूल पाना मेरे लिए नामुमकिन है मैं चाहता हूँ कि हम दोनों जिंदगी भर दोस्त रहें।
जो भी गलती मुझसे हुई उज़के लिए वो मुझे माफ़ कर बस अपना दोस्त बना ले पर अब ये भी सम्भव नही शायद क्योंकि उसको अब एक ऐसा दोस्त मिल गया है।
जो मुझसे से भी ज्यादा उसकी केयर करता है प्यार करता है।
अब छोड़ो यार क्या सोचना मेरे बारे में मैं तो टाइम पास करने उनकी जिंदगी में आया था।
शायद मैंने गलती की जो खुद को छोड़कर उससे ज्यादा प्यार किया जो आज किसी और कि है।
लाइफ में अब ऐसा लगता है जैसे कुछ बचा ही नही है और अब कुछ करने की चाहत जैसे पहले होती थी अब नहीं होती है।
सही बोलूं तो जिंदगी जी नहीं रहा काट रहा हूँ।
रोना क्यों आता है मुझे नहीं पता और क्यों रोता हूँ मुझे नहीं पता।
क्यों मैं नहीं भूल पाता मुझे नहीं पता शायद भगवान ने जिंदगी इसीलिए दिए हों...😢
सबसे बड़ी दिक्कत मेरा रोना है ज्यादा भावुक होना है। ये सब पता होने के बाद भी क्यों रोता हूँ।
थी न अब तो नही है।
बस यार किसी एक से प्यार करना ही गलत फैसला था शायद मेरी सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही है।
मैं तुमसे किये हजार वादे तोड़ दूँ लेकिन खुद से किये वादे जिंदगी में जिस दिन टूटे मैं चाहता हूँ वो दिन मेरी जिंदगी का आखरी दिन हो।
बस अब बाय मोर चाँद, सूरज, #rockstar... Miss you buddy.
Now 06:03AM
हाँ हूँ मैं रामदेव बाबा साले ऐसे बोलते हैं जैसे वो व्यायाम कर रहे हों, मैं दर्द कम करने के लिए योगा, व्ययाम करता हूँ तो सालों को लगता है। मैं बाबा रामदेव बन रहा हूँ।
मैं केवल मैं हूँ सालों दूसरों से मेरी तुलना करना बंद करो मेरे जैसा इस दुनिया में न तो कोई होगा न ही अभी कोई है।
जो लोग बोलते हैं उन्हें खुद नहीं पता वो कौन हैं क्यों आये हैं बस लोगों की जिंदगी को खराब करने आये हैं जिसे देखो क्रिटिसाइज करते रहते हैं।
उन बेहेन के टको को इतना गाली देना चाहता हूँ जितना कि तुम्हें चाहता हूँ।
तूँ कोई भी र मुझे नहीं पता।
बस
Now 06:36AM
KAACHAA AAM बिहिनिया ले खाये के मजा ही कुछ अलग हे प्रभु...
वोहो काचा आम...😊 Make My Day |
Now 09:08PM
सच में हो गया अब अब कभी भी बात नहीं करेगी हाय रे मेरी किस्मत। 😔
चल ठीक हे प्रभु
Good Night Sweet Dream...
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...