Skip to main content

14 January 2025

 Now 07:06AM Good Morning My Dreams...🤗 क्या अब हर रोज सपने आएंगे यार ऐसे कैसे मन शांत नहीं है ऐसे लग रहा है ॐ शांति शांति 😊 आज सपने में खुद को कपड़े बेचते देख रहा था यार 😂 साड़ी ले लो वाला सिन शायद ये सपना इसलिए आया हो क्योंकि कल व्यपार धंधे पानी वाली बातचीत चल रही थी पापा के साथ। खैर लेट हो रहा है bye यार आज में तो लेशन प्लान खतम होगा फिर रजिस्टर 👍

दोस्त कोई हो अपना है 23032022

 Good Morning Dost...

एक दोस्त कल रात से गायब है पैसे उधारी करके फरार सो शैड इतना ज्यादा जुवाड़ी दोस्त मैंने नहीं देखा था।

8 लाख हारा है वहीं युट्यूबर जिसने बताया था 1 लाख 22 हजार युट्यूब से पैसा आया है करके।

दुख की बात ये है कि उसने जरा सा भी नही सोचा।

ओके अब वो उसकी मर्जी।

जिंदा रहे न कोई गलत कदम न उठा ले बस यहीं दुआ है।

लागथे मोर कृष्ण मोला जल्दी बलात हे जय श्री कृष्ण दोस्त। 🤗

जल्दी आहूं मोरो मन होत हे जल्दी देखे के तोला प्रभु 💛💛💛

Now 10:57AM

आज बड़ा सियाप्पा हो गया माँ और मोटे के साथ जाति पाती को लेकर मेरा कहना था समाज के नियमों से हटकर जो शादी करते हैं उनसे दण्ड नहीं लेना चाहिये।

और उनका कहना था लेना चाहिये। बस मैं तो मैं हूँ किसी की नहीं सुनता बहुत कुछ बोल दिया और ये भी क्लियर कर दिया कि खिलावन कभी भी शादी नहीं करेगा।

जो बोल दिया सो बोल दिया बस बहोत हुआ अब पढ़ाई ही जिंदगी का सबब होगा।

जो चाहा था वो हो न सका तो और तकलीफ खुद को अपने आप को क्यों देना किसी की जिंदगी को बर्बाद करने का मुझे कोई अधिकार नहीं है।

मैं अगर किसी की जिंदगी बना नहीं सकता तो बिगाड़ भी नहीं सकता।

अब जो मैं करता हूँ क्यों करता हूँ मुझे नहीं पता लेकिन शादी नहीं करनी मतलब नहीं करनी।

क्लियर जवाब है अगर मजबूर करते हैं तो घर में नही रहना। 

जाना है सब कुछ छोड़ के हिमालय की कंदराओं में करनी है निःस्वार्थ भक्ति मेरे भोलेनाथ की।

Any way जब कि बात तब देखी जाएगी फिलहाल नॉर्मल लाइफ मुझे बहोत पसन्द है तो कोशिश यही रहेगी सबके साथ यहीं रहूँ।

मैं सबसे प्यार करता हूँ इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हर किसी की बात मानूँ हाँ सुनूँगा जरूर करूँगा मेरे मन की जो लोगों के हित में होगा।

अगर कोई आपसे वास्ता ही न रखना चाहे तो सिम्पल सा फंडा है आपको भी नहीं रखना चाहिए।

मैंने की थी पूरी कोशिस अब हार गया तो मुझे समझ में आया सब एक मोह माया भ्रम है जीवन है तो बस इन पलों में जो छन से गुजर जा रहें हैं।

जो होता है अच्छे के लिए होता है शायद किसी और काम के लिए भगवान ने मुझे भेजा हो।

Now 02:38PM

सपने होते ही हैं टूटने के लिए। देखे थे टूट गए। 🦍

Now 10:16PM

GOOD NIGHT SWEET DREAMS...🖐️

Comments

Popular posts from this blog

18 Jun 2024 UGC NET

 Now 03:17AM Good Morning Jhumki... तो जैसे कि पहले से तय था आज के दिन नेट का पेपर होगा। तो जिन्होंने भी शुभकामनाएं दी है उन सभी का एक बार और बहुत बहुत धन्यवाद! और मेरी झुमकी को भी बहुत बहुत धन्यवाद जिनकी वजह से लगा था एक बार कास ये एग्जाम एक बार क्रैक हो जाये। फिर उसके बाद प्रपोज करूँ और ऐसा नहीं हुआ था तो लेट हो गया था प्रपोज करने में। पर कहते हैं न सही समय में अगर सही काम हो जाता तो समय की कीमत ही क्या होती। कोई बात नहीं तैयारी इस बार पहले से 1.5 गुनी अच्छी की है कोशिस यही रहेगी कि मस्त बनाऊँ। Ok bye see you soon. Now 1:36PM तो जैसे कि मैंने सुबह समय को लेकर यह बात कही थी कि  कहते हैं न सही समय में अगर सही काम हो जाता तो समय की कीमत ही क्या होती। तो सिर्फ लिखा था शायद ध्यान सिर्फ बातों में था और आज उसी के चलते पेपर में तुक्के लगाने पड़े। मुझे स्पीड बढ़ानी होगी, ओके आज से अभी से कुछ ऐसा तरीका या ट्रिक को फॉलो करेंगे जिससे प्रश्नों को हल करने का स्पीड बढ़े। मुझे लगता है प्रैक्टिस करना पड़ेगा मोर एंड मोर प्रैक्टिस ओके। आज का पेपर दिलाने के बाद मुझे साफ तौर पर समझ आ गया ह...

17 September 2024

  Now 06:02AM GOOD MORNING YAR  देखो फ्यूचर हमने देखा नहीं, बिता हुआ बदल सकते नहीं। इसीलिए भगवान ने वर्तमान बनाया जो भूत और भविष्य दोनों को बदल सकता है। Ok bye यार आज जल्दी नहा लेना है नहीं तो भविष्य बदल सकता है। 😀 Now 03:16PM आज पहली बार खुद को कोसने का मन कर रहा है कास मैं गूंगा होता है। कुछ बोलता ही नहीं और ये सारी दुख भरी बातें या घटनाएं होती ही नहीं। Now 04:32PM आज का शेड्यूल मैं फॉलो नहीं कर रहा हूँ आज MOOD थोड़ा सा OFF है और अभी भी OFF है। तो घूमने जा रहा हूँ OK DEAR जिंदगी I am always happy yaar दे कितना दुख देना है तो। I Love You Maa 🧡... Now 09:29PM ...

13 October 2024

Now 06:16AM  Good morning moto...😃 Love You Yarr...💛 कल से स्कूल चले हम 😊 Sukun मेहनत इतनी खामोशी से करो कि कामयाबी शोर मचा दे... Let's crack life...🤗 Now 11:41AM Thank You Baba. 🤗 To be in my life... लाइट भी आ गया यार ओहो चलो भाईसाहब पढ़ लो अब। 🎃 कद्दू खायेगा बाबू हं bye न  Miss you yar... Now 04:40PM ऐसे क्यों है यार लोगों के रूठ जाने का डर जब काम होता है तब भी मना नहीं कर पाता। 🥺 आज नेट वाले दोस्त से बात हुई यार पुरानी गलतियों पर भी बात हुई मैं गलतियों पर गलतियां करते आ रहा हूँ। इसकी वजह गलतियों पर ध्यान न देवे वाली बात ही है कास मुझे पहली मिली होती BETU आज प्रोफेशर रहता यार आपके दिशा निर्देशन में। जैसा सेट के लिए तैयारी किये न वैसे ही नेट का करते यार मजा आता फिर अभी हैं हमारे पास समय। दिक्कत कुछ भी नही। सब साथ साथ करना पड़ेगा मैनेज करते हुए कभी भी किसी की भी भर्ती आ सकती है। क्या करूँ की एक ऐसा पार्ट टाइम इनकम हो जो मेरी पूरी प्रॉब्लम को सॉल्व भी कर दे और मुझे ज्यादा काम भी न करना पड़े? जय श्री राम 🙏 लिख यार चुपचाप। i miss you mor sundru.