Good Morning Dost...
एक दोस्त कल रात से गायब है पैसे उधारी करके फरार सो शैड इतना ज्यादा जुवाड़ी दोस्त मैंने नहीं देखा था।
8 लाख हारा है वहीं युट्यूबर जिसने बताया था 1 लाख 22 हजार युट्यूब से पैसा आया है करके।
दुख की बात ये है कि उसने जरा सा भी नही सोचा।
ओके अब वो उसकी मर्जी।
जिंदा रहे न कोई गलत कदम न उठा ले बस यहीं दुआ है।
लागथे मोर कृष्ण मोला जल्दी बलात हे जय श्री कृष्ण दोस्त। 🤗
जल्दी आहूं मोरो मन होत हे जल्दी देखे के तोला प्रभु 💛💛💛
Now 10:57AM
आज बड़ा सियाप्पा हो गया माँ और मोटे के साथ जाति पाती को लेकर मेरा कहना था समाज के नियमों से हटकर जो शादी करते हैं उनसे दण्ड नहीं लेना चाहिये।
और उनका कहना था लेना चाहिये। बस मैं तो मैं हूँ किसी की नहीं सुनता बहुत कुछ बोल दिया और ये भी क्लियर कर दिया कि खिलावन कभी भी शादी नहीं करेगा।
जो बोल दिया सो बोल दिया बस बहोत हुआ अब पढ़ाई ही जिंदगी का सबब होगा।
जो चाहा था वो हो न सका तो और तकलीफ खुद को अपने आप को क्यों देना किसी की जिंदगी को बर्बाद करने का मुझे कोई अधिकार नहीं है।
मैं अगर किसी की जिंदगी बना नहीं सकता तो बिगाड़ भी नहीं सकता।
अब जो मैं करता हूँ क्यों करता हूँ मुझे नहीं पता लेकिन शादी नहीं करनी मतलब नहीं करनी।
क्लियर जवाब है अगर मजबूर करते हैं तो घर में नही रहना।
जाना है सब कुछ छोड़ के हिमालय की कंदराओं में करनी है निःस्वार्थ भक्ति मेरे भोलेनाथ की।
Any way जब कि बात तब देखी जाएगी फिलहाल नॉर्मल लाइफ मुझे बहोत पसन्द है तो कोशिश यही रहेगी सबके साथ यहीं रहूँ।
मैं सबसे प्यार करता हूँ इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हर किसी की बात मानूँ हाँ सुनूँगा जरूर करूँगा मेरे मन की जो लोगों के हित में होगा।
अगर कोई आपसे वास्ता ही न रखना चाहे तो सिम्पल सा फंडा है आपको भी नहीं रखना चाहिए।
मैंने की थी पूरी कोशिस अब हार गया तो मुझे समझ में आया सब एक मोह माया भ्रम है जीवन है तो बस इन पलों में जो छन से गुजर जा रहें हैं।
जो होता है अच्छे के लिए होता है शायद किसी और काम के लिए भगवान ने मुझे भेजा हो।
Now 02:38PM
सपने होते ही हैं टूटने के लिए। देखे थे टूट गए। 🦍
Now 10:16PM
GOOD NIGHT SWEET DREAMS...🖐️
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...