मुझे नहीं पता लेकिन क्यों ये मरने वाले सपने मुझे बहोत परेशान कर रहे हैं।
...
Now 03:24PM
आज सुबह की शुरुआत तो ठीक नहीं रही साथ ही आज मैंने एक पोस्ट भी नहीं लिखा अब काम करने का मन नहीं कर रहा है।
मूवी देख रहा था पुष्पा the rise अच्छा लगा पर इसमें क्या रखा है।
अरे हाँ भूल गया था हम लोगों का रिजल्ट आ गया है मैं फैल, सर जी भी फैल, शिव भी फैल किसी का भी नेट jrf क्लियर नहीं हुआ।
कट ऑफ 91 से 98.67% तक के आसपास बना है। मेरा तो मन पूरा उतर गया है।
अब कुछ भी नहीं करना जो है सो है कट रही है जिंदगी कटने दे।
मेरी लाइफ, सिर्फ मेरी है। बर्बाद हो जाए तो कोई गम नही
किसी से कोई अब न लगाव है और न ही रहेगी
Meet you soon.
Now 08:20PM
जब भी न देखे तूँ तो ऐसा क्यों लगे I miss You to Both of my Mamma तुम सबको Miss करता हूँ यार ऐसा नहीं है सिर्फ एक झने को मिस करूँ।
सब मेरे अपने हो तो सब को मिस नहीं करूँगा तो क्या करूँगा?
वो भले ही मुझे मिस करे न करे मैं तो करता हूँ ये बात अलग है कि मैं आप सब से बात भी नहीं करता लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं अपने दोस्तों को मिस भी नहीं करता।
ओके मुझे लगता है आप सब अच्छे होंगे।
Good Night Mamma...
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...