Now 01:52AM कहते हैं जो होता है अच्छे के लिए होता है। इसलिए जो भी हुआ या जो कुछ हो रहा है उसके लिए दुखी होने की कोई जरूरत नहीं। हमसे हमारे बारे में हमारे भगवान बेहतर जानते हैं। कभी कभी लगता है ये जींवन मिलने का उद्देश्य ही क्या है। हर बार जरूरी नहीं है आपकी गलती माफ हो शायद मैंने अब माफ की हदें पार कर दी है। तो ठीक है यार हो गया सो हो गया अब आज से अभी से अकेले नई शुरुआत करते हैं। अब सो जा यार bye...👍
Now 02:54AM RIP KHILAWAN BE HAPPY अच्छा ठीक है। बहोत ही बुरा इंसान हूँ जिसकी भगवान तो क्या माँ बाप भी साथ नहीं देते। न ही उसके साथ कोई ऐसा था है या रहेगा। जितनी बत्तर हो सकती है जिंदगी उतनी बत्तर करके मरने का मन करता है। भगवान शिव की रात्रि महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ उसकी कृपा पूरे जगत पर बनी रहे सिर्फ मुझे छोड़कर। मुझे इस दुनिया से घण्टा कुछ नही चाहिए, न आज न कल। Now 03:35AM अबे यार क्या क्या ख्याल मन में आते रहते हैं मुझे याद है कहीं मैने सुना था - कर्म प्रधान विश्व रची राखा, जो जस करही तस फल चाखा। मुझे ये नहीं पता कि कल मैं रहूँगा या नहीं पर इतना पता है आज मैं हूँ तो इस जिंदगी को इतने अच्छे से जियूँगा जैसे यह आखरी दिन हो। तो Sorry Dear मैं बहुत ज्यादा Demotivate हो जाता हूँ ये बार बार होता है अब क्या ही कर सकता हूँ। कुछ समझ में नहीं आता मैं वो सब चीजें करूँगा जो तुमसे कहा था। अपने आप से कहा था। जो मैंने अपने आप से कहा है वो तो करना ही है किसी का बाप भी नहीं रोक सकता। आने वाला कल मुझे लगता है सबके लिए खुशियाँ लाएगा। तो प्लीज प्रभु सबको खुश रखो क्योंकि सबकी खुशी में मेरी ख...