सुन न एक कन गोठिया ले न जी हइ प्लीज।
Now 08:14AM
Sorry...
Now 08:31AM
कभू कभू मन लागथे गोठियाय के लेकिन गोठियाय से भी का फायदा टेम्पररी ये सब।
सॉरी मन करे तब...
Now 08:39PM
मुझे नहीं पता ऐसा क्यों होता है पर मैं बहुत ज्यादा हर्ट हो जाता हूँ किसी भी बात से छोटी छोटी बातों से शायद यही मेरे मरने की वजह हो।
लगता है जैसे मैं जी ही क्यों रहा हूँ कभी कभी तो लगता है मैं ही मूर्ख हूँ। जो बेवजह इन लोगों से अपनों से लड़ रहा हूँ।
अब से अभी से ऐसा कभी नहीं होगा मैं सिर्फ सुनूंगा हां या नहीं बस दो जवाब होंगे किसी को नहीं समझाऊंगा न ही किसी से भी किसी बात पर बहस करूँगा।
जहां पर मैं सहीं हूँ वहां पर सही हूँ अगर किसी ने गलत है बोला तो उसके लिए गलत हूँ अपने लिए नहीं।
बस आज से अभी से समझ में आ गया दुनिया मूर्ख नही है मैं ही बहुत बड़ा मूर्ख हूँ जो दुनिया को मूर्ख समझ रहा था।
तो आज से बहस भूल कर भी नहीं करूंगा किसी भी विषय पर।
जिनको लगता है जिंदगी किसी को भुला कर जिया जा सकता है तो वो बिल्कुल सही है क्योंकि मैंने अपने जीवन के इन 26 सालों में ऐसे बहोत सारे लोग देखें हैं जो वाकई खुश हैं।
वो भी अपने पहले प्यार से या दूसरे तीसरे प्यार से दूर होने के बाद भी।
सबसे अच्छा उदाहरण है आमिर खान की लाइफ जो कि मुझे सोचने पर मजबूर करती है।
तो यार हजारों साल पहले हमारे ऋषि मुनियों ने जो कहा है कि यथा दृष्टि तथा सृष्टि यह सही है।
मुझे नही पता मरने के बाद क्या होता है पर मेरी दुआ कुबूल हो वह हमेशा खुश रहे AJ के जाने पर कितना दुख उसे हुआ मुझे नहीं पता पर मुझे भी दुख हुआ क्यों हुआ मुझे नहीं पता आज AJ को मरे दस दिन हो गए हैं तो मेरी भगवान से बस यही दुआ है कि वह AJ पर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखें।
और क्या कहूँ यार बस मेरी जिंदगी भी कट रही है, जी थोड़ी रहा हूँ मैं बस जिंदगी काट रहा हूँ और दुआ करो जल्दी कट जाए।
हे भगवान मुझे पूरा विश्वास है आप मेरी दुआ को जल्दी ही कुबूल करेंगे।
तो मेरे जीवन में आने के लिए आप सभी लोगों को कोटि कोटि नमन।
...
Now 11:20PM
सच बात तो ये है कि अब मेरा मुझ पर कोई कंट्रोल नही है बॉस ओके बाय अब सो जा मन को मार या मर जा यही जीवन है।
साला झंड जिंदगी 🚜
Please don't read my blog again and again thik hai...
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...