आपके लाइफ में क्या चल रहा है? कैसे हो आप यार मुझे नहीं पता? क्योंकि बात करने की मेरी अवकात नहीं।
सब दूर भागते हैं मुझसे और मैं भी लोगों से दूर भागने की कोशिस कर रहा हूँ।
इसलिए ही अकेला रहना सिख रहा हूँ। क्योंकि जो मैं से दूर रहा वो समझो दुनिया से भी दूर ही रहेगा। by the way जो भी हो...
मैं यही चाहता हूं जहाँ भी रहो खुश रहो मन से तन से मुस्कुराते रहो।
All the best for the next couple of days and Good Morning...
After 10:11AM
जब आप कुछ ऐसा कर रहे हो जिसमें कोई बुराई नही है न तो आप किसी को बदनाम कर रहे हो न ही आप किसी को बद्दुआएं दे रहे हो फिर भी आपके साथ बुरा हो रहा है।
तो इसका मतलब यही है यार आपको आगे इससे भी और ज्यादा तकलीफों का सामना करना पढ़ सकता है तो इसके लिए हमेशा तैयार रहना।
क्योंकि भगवान भी उन्ही की परीक्षा लेता है यार जो परीक्षा देने के काबिल होता है।
मैंने तो अपना सब कुछ लगा दिया है यार या कहूँ लगा दिया था फिर भी किसी को कुछ फर्क नहीं पढ़ा न तो मेरे माँ को कोई फर्क पड़ा यार ना तो मेरे पापा को हाँ वो इसलिए क्योंकि समाज में रहते रहते शायद उनकी भी मन की स्थिति जो है वैसी ही हो गयी होगी मुझे लगता है।
मैं यार गलत कर रहा होता किसी के साथ तो अभी ज़िंदा नहीं रह सकता था ज़िंदा हूँ इसका मतलब यही है की मैं अभी तक गलत नहीं हूँ।
लाइफ में न यार जिसने कुछ गलती नहीं की उसने कुछ नया करने की कोशिश नहीं की ये तो सबने सुना है लेकिन उसी गलती को दोहराना यह गलत बात है यार तो आज से अभी से उन सारी गलतियों को याद करके भुलाने की कोशिस करता हूँ देखता हूँ की भुला पाता हूँ या नहीं।
सारे गिले सिकवे माफ़ करके भूल जाना ही बेहतर है पछताने से अच्छा मर जाना बेहतर है और मर से अच्छा भूल जाना बेहतर है।
तो Have a good day आपके पास पूरा जीवन पड़ा है बात करने को कभी मन करे मैं बात कर लेता हूँ मेरे पास समय है 24 घंटे।
जो लोग कहते हैं की यार मेरे पास समय नहीं है सबसे बेकार के बहाने होते हैं। यदि आपके पास कुछ ऐसा करने के लिए समय नहीं है जो आपके पसंद का है तो आप सच में गलत दिशा में आगे जा रहे हो।
और ये बहाने अब मुझे बंद करने होंगे आगे आने वाले समय में हम फिर से इसी तरह लड़ते झगड़ते बात कर रहे होंगे बाय। 😊
![]() |
Raade krishna |
After 09:05PM
VIDEOS ON THE WAY...
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...