Now 06:52AM मुझे मेरी बेटी का सपना पूरा करना है उसके साथ जींवन भर रहना है बिजनेस और नौकरी दोनों में से दोनों करना है❤️ चलिए शुरू करते हैं आज से ही baby 🥰 ❤️ You Betu...
जब कोई दिल तोड़ देता है न तब ऐसी आवाजें निकलती हैं जिसका जवाब किसी के पास नही होता देखिए क्या आवाजे हैं...
Kya Kahun Ab Usse Poem
क्या कहूँ अब किसी से,
कुछ कहने को उसने छोड़ा कहाँ है।
दिल तोडना था उसे,
मगर उसने दिल तोड़ा कहाँ है।
उसने तो मेरी दुनिया ही,
उजाड़ दी।
अब रहने लायक मकान,
उसने छोड़ा कहाँ है।
दिल ऐसे तोड़ा है न,
अब तो अंदर से आवाज आती है।
छोड़ दे सब कुछ,
कुछ नहीं तेरे लिए।
पर न जाने ये दिल,
के किस कोने में अभी वो,
जिंदा है।
दिल कहता है,
रुक जा थोड़ा समझ में तो आये उसे।
फिर मन कहता है,
हटा यार समझ आये ये,
प्यार कहाँ उसे।
पता नही वो समझती है,
या नही लेकिन उसकी बातों से लगता है।
प्यार है ही नही मुझसे, ठीक हुआ,
समझ मे आ गई जिंदगी।
का एक और इकाई,
इकाई सीखा गई जिंदगी।
अब से उसे है मेरे तरफ से विदाई ही विदाई..
तूं खुश र मैं बस यही चाहता हूँ।
चाहता हूं फिर भी मैं यही चाहता हूँ।
तूं किसी के साथ भी रहे कोई फर्क नही पड़ता,
ऐसा कह भले देता हूँ, लेकिन फ़र्क़ पड़ता है।
अब बोलूँ तुझे कोई वजह तो हो।
वजह नहीं न कोई वजह का कारण है।
शायद अकेला था।
ये मेरी भूल है।
Publish time 12:27 am
Publish time 12:27 am
Good Night My Dear Friend's Happy life..
I feel that in my life but not in love..
Every line is a thought not in real life..
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...