Now 06:47AM
देखो यार एक बात मुझे समझ आई कल कि एक जो थॉट बैठा पड़ा था मेरे अंदर की जो अति होता है वह अंत का प्रतीक होता है या नुकशान दायक होता है।
वैसे ही मैंने एक पोस्टर देखा जो शेयर कर रहा हूँ।
इस पोस्टर का असर पड़ा मुझे और मैंने इसे गलत वे में ले लिया बहुत सारी चीजें हैं जो शायद लोगों की नजर में सही हो गलत हो सबका नजरिया अलग होता है देखने का हो सकता है मेरा नजरिया अलग हो लेकिन सारांश यही है कि जो अति होता है वह कहा जा रहा है दूसरी कॉन्टेक्स में समझ रहे हैं दूसरे तरीके से।
मैंने अलग तरीके से समझ लिया था ये गड़बड़ हुआ था।
सबसे पहले ये पोस्टर देखो...
![]() |
ऐसा कुछ भी नही समझो |
जहर का मतलब क्या इसे समझो जहर मतलब जो खतम कर दे जो जींवन को रोक दे या कहें बाधा क्योंकि आत्मा तो अमर मतलब ये की ये सिर्फ एक बाधा है अड़चन है। ये बताया जा रहा है मैंने गलत समझ लिया था।
यहां इसी की बात की जा रही है यदि आपका ताकत जो अति है मतलब बहुत ज्यादा है वो दिक्कत नहीं है इस ताकत की वजह से आप लोगों से दूर हो जा रहे हो ईगो में आकर ये गड़बड़ है।
धन है लेकिन धन का सही जगह उपयोग नही कर पा रहे तब ये जहर है।
भूख है लेकिन इसे सम्हाल नहीं पा रहे तब ये जहर है।
लालच है लेकिन इसे आप कंट्रोल नही कर पा रहे हो तब गड़बड़ है।
आलस है इसे आप कंट्रोल नही कर पा रहे तब गड़बड़ है।
आपके अंदर अभिमान है लेकिन ये कुछ ज्यादा ही हो गया और लोग इसके वजह से आपसे दूर होने लगे जिससे आपको दुख हो तब ये जहर है।
महत्वकांक्षा है किसी चीज को पाने की कुछ करने की और उसमें डूबकर आप अपने नुकशान को नहीं देख पा रहे तब जहर है।
किसी से अति प्रेम है लेकिन उस प्रेम करने वाले या वाली को आप समझ नहीं पा रहे उसकी फिलिंग को उसके इमोशन को बस अति प्रेम किये जा रहे हो वहां गड़बड़ है, यही जहर है प्रेम यदि आपके जीवन में कुछ काम को करने से रोक रहा है तो ये जहर है, प्रेम आपके जीवन में यदि उदासी और मायूसी ला रहा है तो ये जहर है। प्रेम जींवन को आनंदित करता है और हमेशा सुख देता है ये सोचना भी जहर है जिससे आगे चलकर पीड़ा होती है।
घृणा भी जब अति हो जाये तो खुद के लिये नुकशान देय होती है इसलिए ये भी जहर है ऐसा कहा जा रहा है। जहर हमेशा काम करती है बॉडी को डिस्ट्रॉय करने का आत्मा अमर है कभी मर नहीं सकती और न ही उसे कभी कोई मार सकता है।
मतलब सीधा सा और साफ है यदि सबकुछ आपके कंट्रोल में है अति भी है लोगों के नजरो में तब भी वह नुकसानदेह दूर दूर तक नजर नही आता।
इसलिए कहते हैं सबकुछ आसानी से समझ नही आता। जहर वाली बात मुझे समझ नही आई थी भई इसे जहर किस वे में कहा जा रहा है। अब समझ में आ गया है यदि यह अति बाधा बनती है तब जहर है नहीं तो कुछ भी नहीं है। ये आपको मोटिवेट करती है आगे बढ़ने के लिए। ज्यादा प्यार आपको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती है। इसे अति की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।
जहर जहर को काटता है भगवन😊
मतलब प्रेम यदि दोनों तरफ से बराबर हो तब ये जहर हो ही नहीं सकता।
Now 07:13AM
GOOD MORNING DOST...😎
Now 07:18AM
सबकुछ निरंतर बदलता जा रहा है थॉट भी बदलते जा रहे हैं कुछ भी कॉन्स्टेंट नही है एव्री थिंग इज चेंजेबल।😊
बस प्रेम है वो कॉन्स्टेंट है जैसे हमारा शोल है बॉडी कॉन्स्टेंट नही है।
तो भगवान ने इस प्रेम भाव को जैसे भी बनाया है उसके लिए उन्हें कोटि कोटि प्रणाम और धन्यवाद खुश हैं यार🥰
कल मुझे मेरे स्पेशल ने दिया था वो तस्वीर आपके साथ शेयर कर रहा हूँ...😊
![]() |
😋😋😋 |
Now 01:15PM
सबकुछ एकदूसरे से जुड़ा हुआ है एक छोटा से विचार से लेकर इंसान के व्यवहार तक।
इसलिए जो भी देख रहे हैं, सुन रहे हैं, कर रहे हैं, सोच समझ कर करें अपना खुद का दिमाग जरूर लगाए।
कहने का तात्पर्य मात्र ये है कि कान को कौवा ले गया कहने से कौवा के पीछे न भागे कान को एक बार छूकर या आईने में देखने की कोशिस जरूर करें।
आज के समय में सोशल मीडिया में कोई कुछ भी बोले जा रहे हैं यार एक थॉट मैंने पढा की
*जो जिसके पास रहता है उसकी कोई वैल्यू नहीं रहती है*
यार ये गलत है वैल्यू है तब तो है यार,,,❤️
🤗🤗🤗🤗
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...