Now 04:08AM
Good Morning Dost 😊
Let's complete the task...
Now 06:50AM
तो आज जब मुझे प्यार की जरूरत पड़ी मेरे अपने से और वह मुझे तब नहीं मिला जब मुझे जरूरत थी तब उनके लिए घुस्सा आया फिर मैंने इस पर सोचा और अपने आप से कुछ प्रश्न किये
1. प्यार किसे चाहिए था मुझे या उसे?
उत्तर - मुझे
2. क्यों चाहिए था?
उत्तर - खुशी के लिए।
3. तो क्या मिली?
उत्तर - नहीं।
4. क्या अब और चाहिए?
उत्तर - नहीं।
5. अब क्यों नहीं चाहिए?
उत्तर - क्योंकि वो उनकी मर्जी है मेरा उन पर कोई हक नहीं बनता की मैं उनसे प्यार मांगू।
6. पर वो आपके अपने हैं?
उत्तर - हाँ लेकिन उनकी भी अपनी मर्जी है उनको भी फ्रीडम है अपनी मन की करने का।
7. अब क्या करूँ?
उत्तर - इस बात को समझ की आप कभी भी किसी को खुश नहीं कर सकते और न ही कभी भी अपनो पर हो या परायों पर हक नहीं जता सकते।
सबकी अपनी अपनी जिंदगी है तो छोड़ो जैसा भी था अपने आप में खुश रहो।
हाँ ठीक है।
8. अब ऐसा क्या करूँ की हर्ट ही न होऊं?
उत्तर - ये आशा और विश्वास ही न रखो की आपके कोई अपने हैं और हैं तो उनकी भी अपनी प्रायोरिटी हैं उनकी भी अपनी लाइफ है उन्हें भी स्वतंत्र रहने मन का करने का अधिकार है इसलिए जब कोई आशा या विश्वास टूटने लगे तब याद रखना सब कुछ तो अस्थाई है।
इसे ऐसे ही छोड़ता हूँ अगर मिलेगा तब प्यार ले लूँगा यदि नहीं मिलेगा तब दुखी या अपनों पर ब्लेम नहीं करूँगा क्योंकि उन पर मेरा जरा सा भी हक़ नहीं है।
अब आगे की अपनी पढाई जारी रखता हूँ क्योंकि मैं भी कुछ करना चाहता हूं जो कि मुझे खुशी देगी या नहीं पता।।
मेरे पास कुछ समय हैं पढ़ने के लिए bye baby be happy yar...😊
Now 07:44AM
अभी रास्ते में हूं और समय भी नहीं है तो दुख का सिंपल और सीधा सा कारण निकल कर आ रहा है
Desires and hopes are the cause of sorrow.
🤗
NO HOPES NO DESIRES ANYONE ELSE PLEASE NOTIFY LOVE YOU ALL BYE...🙏✍️
अगर वो नहीं होती मेरी लाइफ में तो ऐसा नहीं हो पाता मैं प्रेक्टीकली देख ही नहीं पाता इस दुख की वजह को।
Thank You Very Much अब दे जो देना है 🤗🥰😃
Now 04:28PM
यार ये ऊपर जो लिखा है ये तब की बात है जब सामने वाला बिल्कुल ही मना कर दे दूसरा पहलू ये है-
1. PLZ वेट यार उनके रिप्लाय का वेट करें हो सकता है वो बिजी हों या उनको कोई काम आ गया।
2. इस बात को अपने मन में लाएं की सब्र का फल मिठा होता है।
3. कभी भी घुस्से में फैसला न लें शांन दिमाग से सोचने और समझने की कोशिस करें।
4. आपके लाइफ के प्रॉब्लम हैं ये आप अपनों से अच्छे से बात करके निकाल सकते हैं।
5. उन्हें अपनी बात रखने का मौका दें।
सब अच्छा होता है यार लाइफ में यदि आप निष्काम भाव से काम कर रहें हो। see you soon bye यार,,,🧡
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...