Now 04:57AM
Happy Independence day my love. 🇮🇳
तुम कैसी हो लिखना मुझे,
मैं जिस हाल में हूँ ठीक हूँ।
वादे सारे थोड़ चुका हूँ,
रिश्ता तुमसे कैसा मैं तुम्हें छोड़ चुका हूं,
बस ये यादें नहीं जाती यार,
वरना जीना मरना क्या,
मैं जग से नाता कब का तोड़ चुका हूं।
जैसी भी हो खुश रहना हमेशा और आप हमेशा से स्वतंत्र थे यार और रहोगे, जब मन करे बात करना न भी करोगे चलेगा यार बस दिल पर मत लेना कोई बात।
मेरी आखरी विस पता है न तुम्हें, आज उसे भी पूरी करने की जरूरत नहीं है।
इसे मेरी एक भूल समझ कर माफ करना अब इसे भी पूरा मत करना न ही मैं चाहूंगा कोई बर्डन हो मेरी वजह से।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
मेरे देश के सभी नागरिकों को मेरे अपनों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
बहुत मिन्नतों और कुर्बानियों के बाद मिली हमें आजादी है,
इसे मत खोना मेरे दोस्त, इसके लिए हमने कितनों के प्राण गवा दी है।
Happy Independence day.
चलो ठीक है Be Happy यार 😊
मैं खुश हूं तुम अपना हाल लिखना, जैसी हो वैसी रहो तुम न बदलना।
मैं बदल जाऊं तो बता देना मुझे, मैं फिर से तुम्हारे लिए वो बन जाऊंगा।
और किसने रोका है यार मुझे मैं तो हवा का झोंका हूं आज यहां कल वहां बहते रहना है मेरी फितरत।
रुक जाऊ जिस दिन सांसे थम जाएंगी हो जाऊंगा आजाद इस मस्त गगन से धूप बनकर छा जाऊंगा।
याद रखना इस जग से तो चला जाऊंगा पर यादों से न जाऊंगा।
माँ, पापा, भईया, भाभी, कुसु, bitu, नानी, भाई और मेरे सारे दोस्तों को मैं मिस कर रहा हूँ।
यार ऐसी जिंदगी है मेरी...
Now 06:42AM
अभी पैदल चलते चलते लिख रहा हूँ एक दारू पीने वाला देशभक्ति गीत सुनते जा रहा है।
क्या बात है 💛👌 I like it.
भूख लग रही है एक बिस्किट तो बनता है।
Now 10:14AM
आपको बता दूं मेरे लाइफ में ये फर्स्ट टाइम था जब मैंने कुछ पाया है।
और वो ये...
जिसमें बोलने का भी कुछ मौका नहीं मिला और तो और मुझे इजाजत भी नहीं थी शायद कोई मजबूरी रही होगी।
छोड़ो उन बातों तो इस पल को देखो कभी सोचा था न पाने का मिला जैसा भी मिला मस्त मिला।
क्या होगा बबा |
यहां तो बोल सकता हूँ जिनकी वजह से मिला उनको यहाँ कौन रोकने और टोकने वाला।
Thank You Betu...
ये मुझे मेरी बेटू की वजह से मिला क्योंकि उन्होंने अगर मुझे नहीं बोला होता तो शायद ही मैं किसी कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करता।
तो इस इनाम का श्रेय अपने बेटू को देता हूँ और मेरा जीवन ही मेरे माँ, पापा के लिए समर्पित है तो ये छोटा सा क्रेडिट अपने बेटू को देता हूँ।
माँ बाप के लिए मुझसे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है यार मैं जितना हो सके उनके लिए करूँगा।
फिलहाल ये बेटू के लिए मैंने किया और मुझे थोड़ी बहुत जैसे भी हो सफलता मिली।
तो फिर से Thank You Betu मेरे लाइफ में आने के लिए।
और मुझे हंसाने के लिए इस प्राइज के लिए।
Thank You for everything for this moment. 😊
I am always for you. Smile yar शक्तिमान की तरह मेरी बातों को जानने वाले।
Now 10:56AM
Thank You Yar |
तो अभी मन में आ रहा था पता है, इसको न मैं कुसु के हाथों से खुलवाऊं बट ये फर्स्ट टाइम था मेरा तो रहा नहीं गया।
इसीलिए मैंने खोल के देख लिया क्या है करके?
लिखने का मन किया तो लिख भी दिया कुछ कुछ जो मन में था।
लिखा है Thank You Betu...
ऐसे स्माइल है 😊
फिर Smile Because you are part of my life लिखा है।
दूसरा फ़ोटो देखो हं...
ठीक है बस इतना |
तो बस ऐसी यादों से खुशी मिलती रहे भगवान करे मैं खूब मेहनत करूँ और खूब पढूं फिर जो चाहूं वो कर सकता हूँ।
अब खाना बनाये ल लागहि यार चल बाय अब हे भगवान एक चीज तो भूल गया यार।
इसमें मेरे क्लासमेट्स का भी हाथ था भई उन्होंने वोट किया था तब जीत पाया हूँ।
तो मेरे सहपाठियों को भी बहुत बहुत धन्यवाद बबा लव यू ऑल।
स्टेटस में लिखेंगे जब फ़ोटो मिलेगा ओके ठीक है।
मिलते हैं यार फिर ऐसी यादों के साथ हं...
Bye
Now 06:26PM
KVS का प्रिपरेशन कैसे करना है सुनो ध्यान से हटना नहीं है रास्ते से ओके।
ज्यादा से ज्यादा एक दिन हट सकते हैं कंटीन्यू करना है उसके बाद ओके फिर से शुरू नहीं करना है जहां छूटा था वहीं से शुरू करना है।
पॉजिटिव एनर्जी के साथ चलना है।
और जितना हो सके बेटू का हेल्प करते हुए साथ में उससे हेल्प लेते हुए आगे बढ़ना है। साथ साथ ओके budy.
देखो यार दूर तो होना नहीं चाहते हाँ कॉल में हो या एक जगह जॉब में हो बात तो होगी ही।
बट सोचो ये कमाल हो जाएगा न कि एक जगह जॉब लग जाये।
सोचो कितना अच्छा होगा BETU जिनके लाइफ में आने से एक खुशी एक अलग तरह की हैप्पीनेस मुझे मिली है।
इनफैक्ट आज मुझे लगा कि जिस प्रभु की मैं बात करता हूँ जिस प्रभु से मैं बात करता हूँ वो प्रभु मेरे साथ हैं और बोल रहे हैं।
चल मैं तुम्हें अपने साथ ले चलता हूँ तुझे तेरी मंजिल तक बस साथ चल।
तो ये मौका दोबारा मेरे जीवन में नहीं आएगा बबा और अपने प्रभु को मैं कभी छोड़ नहीं सकता।
और ये ऐसे हैं जैसे कृष्ण, अर्जुन को राह दिखा रहे हैं अर्जुन को बस युद्ध करना है उसकी जीत तय है।
बस मेहनत लगन और धैर्य बना के चलना है न हं कुछ कमाल का करना है लाइफ में ये समझ में आया और अच्छे से समझ में आया है।
इसको अपनी डायरी में लिखने का एक रीजन ये है कि डॉट्स कनेक्ट हो रहे हैं।
याद है न दिसम्बर वाला हं
तो बेटा इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा और तैयारी अभी से शुरू कर दे मैदान में योद्धा बहुत सारे हैं यार।
बस विजय उनको ही मिलनी है जो अच्छे से तैयारी करके युद्ध के मैदान में उतरेंगे।
सिम्पल वे में कहुँ रोज पढ़ाई पर जितना ज्यादा हो सके टाइम स्पेंड करो और एक घण्टा अपने लिए अपने काम के लिए जरूर रखो क्योंकि लाइफ में कुछ भी हो सकता है।
इसे भी नकारा नहीं जा सकता और ये सत्य है जो कड़वा है लेकिन सत्य है।
तो पढ़ो अब Bye And Good Night यार।
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...