Good Morning G...
Now 05:19AM
कल यार बड़ी जोर से नींद आई और पढ़ते पढ़ते कब सो गया पता न चला।
और कल न बेटू से बात हुई तो वो ये पूछ रही थी कि क्या सीखा आज करके
उस समय दोस्त का कॉल आया था तो मैं जवाब नहीं दे पाया था डायरी में इसलिए लिख रहा हूँ ताकि मुझे भी याद रहे और जब मन करे देख सकूँ।
बहुत सारी चीजें ऐसी भी हैं जो रिपीट होती हैं मुझे नहीं पता कि मैं ये चीजें पहले भी लिख चुका हूँ या नहीं तो ठीक है क्या समझा या सीखा चलो देखते हैं।
#1. रिसपेक्ट ये बहुत बहुत जरूरी है चाहे कोई भी हो आप उसे जानते हो या न जानते हो इनफैक्ट जानते हो तो और भी जरूरी है। रिश्तों को बनाये रखने के लिए।
#2. अब रिश्ते को बनाये क्यों रखना है ध्यान से समझो एक बार एक रिसर्च हुआ था जिसमें पैसे, सुख सुविधा और रिलेशनशिप जिनका अच्छा था उन लोगों को चुना गया था।
तो यहां रिसर्च में सामने आया कि जिनके पास पैसे हैं धन दौलत हैं, वो ज्यादा खुश नहीं थे और वही जिनका रिलेशनशिप बहुत अच्छा था अपने आस पड़ोस से अपने परिवार से वो बड़े खुश थे।
इसका मतलब ये है कि खुश रहने के लिए ये जरूरी नहीं है कि पैसा हो धन दौलत हो रिश्तों का अच्छा होना जरूरी है।
रिश्तों में रिसपेक्ट का होना जरूरी है ये चीज मुझे पहले से भी दिख रही थी और कल भी आज भी दिखी और शायद इसीलिए अभी लिखते हुए भी मेरे फेस पर स्माइल है।
#3 . तीसरी चीज जो मुझे लगी कि कास मेरी वाली से भी ऐसे रिसपेक्ट से बात करके दोस्ती बनाये रखता तो शायद आज भी बातें होती।
तो दोस्ती की पावर समझ में आई कि एक दोस्त होने का मतलब क्या है, और इसमें बुराई क्यों नहीं है ये चीजें कल की बातों से सीखी या समझी जो कह लो।
और मुझे अच्छा लगता है कि उनके थ्रू या किसी के भी थ्रू उनका याद आना।
So I am Happy now and I hope आप भी मेरी तरह खुश होंगे। क्योंकि रिसपेक्ट वाली वाइब मैंने आपके अंदर भी महसूस की थी आपकी बातों में झलकता है... और क्या लिखूँ आप बहुत अच्छी हो बस जैसे हो मेरे लिए वैसे ही रहो। (मेरी वाली से कह रहा हूँ)
Thank You Beta...(ये मैं अपने बेटे से कह रहा हूँ)🙏
Thank You क्यों तो बड़ा सिम्पल सा जवाब है जब मुझे खुशी होती है जिसकी वजह से होती है चाहे वह मुझसे छोटा हो या बड़ा हो, उसे मुझे Thank You बोलने की आदत है।
फिलहाल मुझे ये तीन बातें या चीजें समझ आयी कल और घुमा फिराकर लिखने की सिर्फ ये वजह होती हैं, कि वह चीजें ज्यादा दिनों तक याद रहें।
सिम्पल चीजें हमें लगता है कि याद रहती हैं ऐसा बिल्कुल नहीं देखो कहानियाँ क्यों याद रहतीं है क्योंकि उसमें बहुत सारी चीजें एड रहती हैं।
फिलॉसफी वाले भी ऐसा ही बोलते हैं घुमा फिराकर समझ नहीं आता ऐसे लगता है लेकिन वो बातें जब समझ में आती है तो दिल की गहराई में इस कदर बैठ जाती हैं जिसे हम भूल नहीं पाते और यह इसलिए होता है क्योंकि हमने समझने के लिए मेहनत की होती है।
ओके बाबा bye बहुत समय हो गया see you soon. 😊
Be Happy :)
Now 06:35PM
ये सही बोली यार बच्ची कहानी में तो गोल गोल घुमा सकते हैं असल लाइफ में नहीं I agree on that.
तो अब से रियल लाइफ में बातें घुमा फिरा के करना बंद।
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...