Good Morning Yarr...
तो कल मैं लिख रहा था वह अधूरा रह गया था क्योंकि सर क्लास में आ गए थे।
अभी चलिए पूरा लिख देता हूं तो कल एक शायर आये थे हमारे क्लास में जो अपनी मोहब्बत के बारे में बता रहे थे जब वे दसवीं में थे उस समय की बात बता रहे थे।
उनका प्यार 10 वीं में शुरू होता है वो दोनों शायराना अंदाज में एक दूसरे को लेटर लिखर बात करते हैं ऐसे करते करते एक दिन जो है लेटर उनके क्लास टीचर के हाँथ लग जाती है।
सब बच्चे उसकी ही तरफ उस लड़के की ही तरफ देखते हैं मैडम पूछती हैं ये लेटर तुम्हारे लिए था उसका जवाब आता है हाँ यह मेरे लिए है।
कौन है वह लड़की पूछती है तो वह बताता है कि वह कक्षा 9वीं की लड़की है।
अब क्लास टीचर उनकी धुलाई कर देती है और समझातीं हैं कि बेटा अभी पढाई पर ध्यान दो ऐसे प्यार व्यार के चक्कर में कहाँ पड़े हो।
फिर बात और आगे बढ़ जाती है उनके घर वालों को भी पता चल जाता है।
अब यहां होता ये है कि उनके घर वाले उस लड़के की शादी के लिए एक दूसरी लड़की ढूंढ लिए रहते हैं।
जो कि उसी क्लास में पढ़ती रहती है जिस क्लास में उसकी प्रेमिका पढ़ती है और दोनों दोस्त रहती हैं उस लड़के के प्यार की बात को उसकी अभी की जो पत्नी है वह भी जानती रहती है क्योंकि वो लड़की उसकी दोस्त रहती है।
चूंकि दोनों के पापा मित्र रहते हैं तो वो दोनों पहले से उस लड़के और लड़की की शादी के लिए राजी रहते हैं। जो उसकी प्रेमिका की दोस्त थी उस लड़की के साथ।
फिर लड़का उस लड़की को जिससे वह मोहब्बत करता रहता है उस लड़की को कहती है कि देखो हमारा प्यार बस यही तक का था मेरी तो शादी आपकी ही सहेली से होनी है।
क्योंकि इनके पापा और मेरे पापा अच्छे दोस्त हैं तो दोनों ने पहले से तय कर लिया है।
भले ही हम शादी करके एक साथ न रह पाए लेकिन आपके लिए मेरा प्यार हमेशा दिल से रहेगा ऐसे बोलकर दोनों अलग होते हैं।
और फिर दोनों खूब पढाई करते हैं उन दोनों को जॉब मिलता है।
आज भी उन दोनों में बात होता है वह ये सब बता रहे थे।
ताकि हम गलत इंटेंशन से प्यार को न लें।
जब आप सुनते न तब और अच्छा लगता मैं ठीक से लिख नहीं पा रहा।
अब बात आती है कि टीचर जो थी उसने उस लड़के को थप्पड़ क्यों जड़े और वह लड़का जो आज अच्छा शायर और टीचर था। अभी अतिरिक्त सेवा दे रहा है रिटायर होने के बाद भी।
वह हम सबसे यह बात क्यों शेयर कर रहा था?
तो पहली बात उसने बताया जी की वह टीचर थी उसको कभी एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने बिगाड़ दिया था जब वह क्लास 8 में थी तब और उस समय वह गर्भवती हो गयी थी।
और वह पुलिस वाला उसे छोड़ कर ट्रांसफर कराकर चला जाता है।
इस बीच वह बुरी तरह से फस जाती है प्यार का झांसा देकर वह फरार पुलिस वाला उसके जीवन में कभी नहीं आता।
अब वह एक छोटी सी बेबी को जन्म देती है तो वह कक्षा 8 वी की लड़की दूसरों के घर में जाकर काम करती है और अपने पिता के ही घर में रहती है मानसिक रूप से वह टूट चुकी होती है।
फीर आखिस पिता तो पिता होता है उस लड़की के पिता ने उस लड़की को समझाया कि बेटी कब तक दूसरों के घर में जाकर बर्तन साफ करती रहोगी।
अभी उम्र ही क्या हुआ है पढाई कर लो करके बोलते हैं तो वह पढाई करती है।
और जैसे तैसे करके 12 वीं पास करके कॉलेज वगेरा करती है फिर उनको जॉब मिलता है और आज वहीं टीचर जो है उस लड़के को जो आज शायर है उसे समझा रही थी।
किसके बेस पर अपने अतीत के बेस पर तो ऐसे ही कल का दिन गुजरा एक अच्छी मोहब्बत की कहानी सुनने को मिली।
और हाँ उस छोटी सी लड़की की परवरिश भी अच्छे से हुई और वह भी अभी सरकारी जॉब में है।
ऐसा उन्होंने बताया अभी जो टीचर थी उन्होंने यदि उन्हें नहीं मारा होता या नहीं रोका होता तो वह आज टीचर नहीं होते और न ही शायर होते ऐसा वो बताते हैं।
जो शायर कल आये थे उनके प्रेमिका की शादी वही किसी दूसरे लड़के से कराते हैं लेकिन आज भी वह उनसे मोहब्बत करते हैं दिल से ये बात भी हमें बता रहे थे आज भी उनसे बात करते हैं यह बात सबको पता है हमने कभी ऐसे गलत काम या गलत कदम नहीं उठाये है जिनसे समाज में हमारा तिरस्कार हो।
तो प्यार ऐसा होना चाहिए, वह शायरी भी बहोत करते हैं लेकिन मैं भूल गया 😀 मुझे याद नहीं आ रहा।
अपने बारे में जब बता रहे थे न तब कर रहे थे वे, फिर थोड़ी देर बाद ही सर आ गए मैं डिस्टर्ब हुआ पढ़ने में बिजी हो गए।
सीधा लंच हुआ हम होटल की तरफ गए चाय घर में नहीं पीता था यहाँ आकर भूख मिटाने के लिए चाय पीने लगा हूँ।
वहां से आये सामने वाली लड़कियों ने कुछ कुछ खाने का लाया था छुट्टी में घर गईं थीं तो हम लोगों के साथ भी शेयर किए।
हमने भी खाया और फिर सामंत सर आये उन्होंने असाइनमेंट दिया एकदम बकवास लगा क्योंकि अभी पेपर सामने में है और अंत में असाइनमेंट दे रहे हैं यार। 😑
चल कोई बात नहीं लिख लेबो।
अभी सुघ्घर बिहिनिया अउ सब ठीक यार में मस्त हों जीवन की गाड़ी यूँ ही बढ़ रही है धीरे धीरे।
हम भी आपसे बातें करेंगे अभी सब्र करो हम करेंगे बातें धीरे धीरे।
ओके बाय बेबी लव यू टू 💛
मस्त रबे हं...☺️ bye
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...