Second last day of the month...
Good Morning kizi...
Now 06:18AM
कुछु सपने होते हैं यार जीवन में जिनके टूटने से पूरा जीवन ही नीरस लगने लगता है, ऐसा मेरे साथ हुआ जैसे मैं समझता आया था मेरे माँ पापा मेरे शादी के लिए मेरी पसंद की लड़की चाहे वह दूसरी कास्ट की हो मान जाएंगे।
मैं बचपन से यही सोचता आया था और नहीं मानेंगे तो मैं मना लूंगा इस विश्वास के साथ जी रहा था।
लेकिन एक दिन हुआ यूं कि सब कुछ इसके उल्टा हो गया।
और वो नहीं माने और शायद लड़की को मैं भी पसंद नहीं था तो ऐसा हुआ लड़की भी अब क्या कहूँ इतनी अच्छी की रोया था न यार बहुत पहले तो उसकी सगाई के पहले बताती है अरे इस दिन सगाई है आना सब तो मैं बोला पहले क्यों नहीं बताई।
वो बोली तूँ रोता बहुत है इसलिए नहीं बताई।
भई अब मैं क्या कर सकता हूँ बताओ तो।
इस बार मैं प्यार व्यार के चक्कर में नहीं पड़ा हूँ क्योंकि प्यार में न यार तकलीफ बहुत होती है:
भले ही मेरा प्यार एकतरफा रहा है पर शायद ही ऐसा होगा जिसने ऐसा किया होगा कि उसके जाने के इतने दिनों बाद भी लिख रहा है ये बोल के की मैं अपने लिए लिखता हूँ।
और सच ही कि मैं अपने लिए लिखता हूँ यार,
आज भी मैं उन्हें अपने से अलग नहीं मानता कहीं न कही वो आज भी हैं मेरी बातों में मेरी यादों में।
मैं जब भी अपने दोस्तो से बात करते रहता हूँ तो अपनी मोहब्बत का जिक्र जरूर करता हूँ।
भले ही मैं उसके बारे में पूरा डिटेल में नहीं यहाँ तक कि नाम भी नहीं बताता कहाँ की है कौन है किसी को नहीं पता।
पर है और होनी चाहिये।
तो सब कुछ ठीक है कुसु से बात कर रहा हूँ ओके बाय।
ये सब बातें हैं यार ओके।
सीरियस मत होबे हं... बांकी ढ़ेर सारा प्यार अउ बने रहु हं।
में मस्त हों तबियत भी ठीक हे सब कुछ ठीक हे पढाई भी मस्त चलत हे।
चल ठीक हं बाय। 🖐️
Now 10:48AM
शायद थी मोहब्बत मैं गलत लिख गया ये बात अलग है,
कि वो बयां न कर पायी या मैं समझ न पाया।
वरना इतनी शिद्दत से आज तक भला ये कह देने से,
कौन देखता रहेगा, मेरा ये लिखावट,
कौन कहेगा ये कविता मस्त है यार, या फिर,
ये फोटो मस्त है यार।
हो जाती हैं गलतियां बस यही तो कसूर है मेरा,
मैं मानता नहीं हूँ।
शायद आज भी मैं तुम्हें ख्यालों से ज्यादा जानता नहीं हूँ।
Sorry Dear... If I am wrong please please let me correct.
Thank You For Being Part of my Life just 2 to 3 year but more valuable ok.
मुझे भूलना मत यार कोशिस करना याद रहूँ वैसे ही जैसे था एक दिन जरूर मिलूंगा हाल जरूर पूछूँगा।
शायद ये पल जल्दी आये या लेट भी हो जाये मुझे नहीं पता कितना समय लगेगा पर मुझे लगता है मैं आऊंगा आपके यहाँ जरूर जरूर।
चल ठीक हे मोर शशि थरूर। 😎
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...