Good Morning Dantevada...
And My Sweet Heart...💛
Now 09:04AM
ऐसे ही जब मैं रायपुर गया था तब मेरे साथ वो बात करती थी लेकिन अब नहीं क्यों..?
क्योंकि उन्हें मुझसे भी प्यारा और ज्यादा प्यार करने वाला पति मिल गया है और उन्हें ये मिले लगभग 2 साल से ज्यादा हो गए हैं।
ये सब जानते हुए भी मेरे मन में उनसे बात करने की इच्छा आखिर होती क्यों है।
तो यार सबसे पहले तो हम दोस्त थे शायद इसलिए और दोस्ती ही है जिससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता सिवाय पति और पत्नी के क्योंकि जब पति को पता चलता कि मेरी पत्नी की एक दोस्त है जो कि लड़का है तो जाहिर सी बात है मन में कुछ न कुछ ख्याल तो आएंगे।
इसलिए मैं भी बात नहीं करता और वो भी बात नहीं करती खैर जो भी हो एक मीडियम है मेरे लिए यह ब्लॉग अपने मन की बातों को रखने का इसलिए।
लिखता रहता हूँ जब भी समय मिलता है अपनी मन की बातों को करने का।
बांकी सबकुछ ठीक है मैं ठीक हूँ किसी प्रकार का कोई टेंशन नहीं है क्योंकि मुझे पढ़ना अच्छा लगता बजाय खेतों में काम करने के क्यों क्योंकि ये शॉफ्ट वर्क है और खेतों में काम करना हार्ड वर्क है।
तो फर्क साफ है हार्ड वर्क और साफ्ट वर्क में मैं सॉफ्ट वर्क को ही चुनूँगा। वो कैसा भी रहे।
बांकी निनी कैसे हे ते कैसे हस जाने के मन होथे बस अब बाय।
मन न यार बहुत चंचल ये मोर बस में नई रहे अगर खुदा न खास्ता मोर नौकरी लग गे अउ मोला तुंहर गांव तनी जाय के मौका मिलिस त जरूर आहूं देखे बर तोला।
ठीक से रबे अपन माँ पापा के ख्याल रखबे अउ सबके साथ में मिलजुल के रबे अपन आप ल ककरो से बड़े मत समझबे सबके आदर करबे और खूब तरक्की करो।
बस अब बाय न😊
Comments
Post a Comment
Thanks for being part of the Khilawan community. You can read our policy on moderating comments and learn more about our new updates keep subscribe...